ये हैं Thala धोनी! छक्कों की हैट्रिक ठोककर नन्ही फैन को गिफ्ट कर दी बॉल; देखें VIDEO

Updated: Mon, Apr 15 2024 11:31 IST
MS Dhoni

IPL 2024 में बीते रविवार (14 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सुपर किंग्स की इनिंग के आखिरी ओवर 4 बॉल पर 3 छक्के ठोककर 20 रन बनाए और थाला फैंस का दिन बना लिया। इसी बीच थाला की दरियादिली भी देखने को मिली और जब वो वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तब उन्होंने एक नन्ही फैन को स्पेशल गिफ्ट दिया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर थाला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धोनी वानखेडे़ स्टेडियम में धोनी को देखने आई एक छोटी सी फैन को बॉल गिफ्ट करते नज़र आए। एमएस धोनी का ये तोहफा नन्ही फैन को काफी पसंद आया और वो काफी खुश दिखी। इससे ये तो साफ है कि थाला के छोटे से गिफ्ट ने नन्ही फैन का दिन बड़ा बना दिया।

आपको बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन महेंद्र सिंह धोनी चोटिल घुटने के साथ पूरा टूर्नामेंट खेले थे। हालांकि आईपीएल 2024 में वो अपने घुटने का इलाज करवाकर आए हैं। लेकिन, इसी बीच धोनी को मैदान पर पट्टी बांधे हुए भी देखा गया है। धोनी 42 साल के हो चुके हैं ऐसे में ये तो साफ है कि अब उनकी फिटनेस पहले जैसी नहीं रही, लेकिन दूसरी तरफ धोनी ने ये भी साबित किया है कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बचा है और वो मैदान पर किसी भी दूसरे खिलाड़ी की फिटनेस को टक्कर दे सकते हैं।

वानखेड़े में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता मैच

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो वानखेड़े के स्टेडियम में होम टीम मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ (69) और शिवम दुबे (66) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 206 रन ठोके। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने शतक ठोका, हालांकि इसके बावजूद 186 रन ही बना सकी और 20 रनों से मैच गंवा दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें