Finishers ने मिलकर खूब मचाई धूम, बादशाह के गाने पर झूमते नज़र आए MS Dhoni और हार्दिक, देखें VIDEO

Updated: Sun, Nov 27 2022 14:28 IST
Image Source: Google

MS Dhoni Dance Video: इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक पार्टी एनिमल नहीं माने जाते। ऐसे कम ही मौके देखे गए जब थाला धोनी झूमते नज़र आए, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का बदला रूप नज़र आया है। दरअसल, इस वायरल वीडियो में माही स्टार ऑलराउंडर और साथी खिलाड़ियों के साथ झूमते नज़र आए हैं।

इस वीडियो में मशहूर रैपर बादशाह भी दिखे हैं, जिनके गाने 'काला चश्मा' पर महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन डांस करते कैमरे में कैद हुए। इतना ही नहीं माही का एक ओर वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपने साथियों के साथ कंधे पर हाथ डाले 'नाचो-नाचो' गाने पर अपनी डासिंग स्किल्स दिखाते दिखे हैं।

IPL में आएंगे नज़र: यूं तो महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन वह जल्द ही एक बार फिर फैंस को आईपीएल में मनोरंजित करते दिखेंगे। माही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करते हैं और उनकी लीडरशीप ने सीएसके ने चार बार विजेता की ट्रॉफी उठाई है। हालांकि येलो आर्मी का पिछला सीजन बेहद ही निराशाजनक रहा था और वह सिर्फ 4 मैच ही जीत सके थे।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

सबसे सफल कप्तान: माही को भारत का सबसे सफल कप्तान कहा जाए तो इसमें शायद ही किसी को परेशानी होगी। एमएस धोनी की लीडरशीप में इंडिया ने आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी जीती है। 2007 में इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जीती थी। इन सब के अलावा धोनी की कप्तानी में इंडिया लंबे समय तक आईसीसी रैंकिंग में भी नंबर 1 रहा। धोनी ने कई अन्य ट्रॉफी जैसी एशिया कप भी जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें