NZ vs SL 2nd ODI: हैमिल्टन में हुआ करिश्मा, Nathan Smith ने सुपरमैन स्टाइल में पकड़ा Malinga का करिश्माई कैच

Updated: Wed, Jan 08 2025 15:12 IST
Nathan Smith Catch

Nathan Smith Superman Catch: न्यूजीलैंड ने बुधवार, 8 जनवरी को हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को एकतरफा 113 रनों से हराकर जीत हासिल की। इसी बीच कीवी गेंदबाज़ नाथन स्मिथ (Nathan Smith) ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए करश्मे को अंजाम दिया और उड़ते हुए एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, नाथन स्मिथ का ये सुपरमैन कैच श्रीलंका की इनिंग के 29वें ओवर में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर विल ओ'रूर्के करने आए थे। उन्होंने ओवर की आखिरी बॉल राउंड द विकेट से डिलीवर करते हुए ईशान मलिंगा को फंसाया था। यहां लंकाई खिलाड़ी ने जोर से शॉट मारने के चक्कर में बॉल पर अपने बैट का टॉप ऐज लगा दिया था जिसके बाद गेंद हवा में काफी ऊंची और थर्ड मैन की तरफ चली गई।

हालांकि इस मिस टाइम शॉट के बाद भी एक समय सभी को लगा कि ये बॉल बाउंड्री पार कर जाएगी और ईशान मलिंगा को चौका या छक्का मिल ही जाएगा। लेकिन नाथन स्मिथ के कुछ अलग ही प्लान थे। वो किसी चीते की तरफ दौड़ते हुए बॉल के पास पहुंचे और फिर उन्होंने डाइव करते हुए हवा में किसी पक्षी की तरह उड़ान भर दी। इसी बीच उन्होंने बाउंड्री के पास हवा में ही ये कमाल का कैच पकड़ा और सभी को दंग छोड़ दिया। यही वजह है अब हर कोई नाथन स्मिथ की खूब तारीफ कर रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि इस कैच के अलावा उन्होंने मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाज़ी भी की और 7 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर एक विकेट चटकाया। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। ये भी जान लीजिए कि इस मैच में बारिश के कारण सिर्फ 37-37 ओवर का ही खेल हो पाया। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 255 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 142 रन ही बना पाई और 30.2 ओवर में ऑल आउट होते हुए 113 रनों से ये मैच गंवा बैठी। अब वो सीरीज भी गंवा चुके हैं और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें