पेसर से बैटर बने नवदीप सैनी, 7 गेंदों पर ठोके 32 रन; देखें VIDEO
Navdeep Saini: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ नवदीप सैनी अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हाल ही में सैनी ने अपनी बल्लेबाज़ी की कला को दिखाया। दरअसल, इंडिया A और बांग्लादेश A के बीच खेले गए मुकाबले में सैनी ने अपने बल्ले का दम दिखाया। यहां उन्होंने नंबर 9 पर बैटिंग करते हुए 68 गेंदों पर नाबाद 50 रन ठोके और सभी का दिल जीत लिया।
7 गेंदों पर बनाए 32 रन: नवदीप सैनी ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान सिर्फ सिंगल डबल नहीं चुराए, बल्कि 5 चौके और 2 छक्के भी जड़े। यानी सैनी ने महज़ 7 गेंदों पर बाउंड्री लगाते हुए 32 रन ठोक दिए। इस तेज गेंदबाज़ की बैटिंग परफॉर्मेंस को उनकी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी शेयर किया है। 53 सेकंड के वीडियो में सैनी को जोरदार शॉट लगाते हुए देखा जा सकता है। एक शॉट उन्होंने अपने घुटने पर बैठकर भी जड़ा।
साल 2021 में खेला था आखिरी मैच: नवदीप सैनी लंबे समय से इंडियन टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। सैनी ने भारतीय जर्सी में अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल 28 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। यह एक टी-20 मैच था। यह पेसर टेस्ट टीम में भी अपनी जगह नहीं बना सका है। वह रेड बॉल के साथ आखिरी बार साल 2021 में नज़र आए थे। बता दें कि सैनी के नाम 2 टेस्ट में 4 विकेट हैं। वहीं उन्होंने 8 वनडे में 6 और 11 टी20 मैच में 13 विकेट चटकाए हैं।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
मैच का रिजल्ट: बात करें अगर भारत A बांग्लादेश A मैच की। तो यहां मेजबान पूरी तरह बेबस नज़र आए। बांग्लादेश ने पहली इनिंग में 252 और दूसरी इनिंग में कुल 187 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने कप्तान अभिमन्यू इस्वरन (157), श्रीकर भरत (77), जयंद यादव (83), सौरभ कुमार (55), और नवदीप सैनी (50) की पारियों के दम पर 562 रन बनाए थे। सैनी ने मैच में 2 विकेट झटके। यह मैच भारत ने 123 रनों से जीता।