Nicholas Pooran ने Ravi Bishnoi से मांगी माफी, बोले- 'मुझे माफ कर दो, ऐसा फिर दोबारा नहीं होगा'

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के स्टार बैटर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने बीते गुरुवार, 27 मार्च को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 7वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ महज़ 26 बॉल पर 6 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए 70 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच में पूरन की पारी के दम पर LSG ने 191 रनों का लक्ष्य महज़ 16.1 ओवर में हासिल किया और 5 विकेट से जीत हासिल की, हालांकि इसके बावजूद ये मुकाबला खत्म होने के बाद निकोलस पूरन को अपने ही एक साथी खिलाड़ी से मांफी मांगनी पड़ी।
जी हां, ऐसा ही हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें निकोलस पूरन अपने साथी खिलाड़ी रवि बिश्नोई से मांगी मांगते नज़र आए हैं। आपको बता दें कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए रवि बिश्नोई की गेंद पर ट्रेविस हेड का एक बेहद ही आसान कैच टपका दिया था।
LSG द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि निकोलस पूरन मांगी मांगते हुए कहते हैं, 'मैं रवि बिश्नोई से मांगी मांगता हूं क्योंकि मुझसे ट्रेविस हेड का कैच छूट गया था। मुझे सच में बहुत खेद है, मुझे आशा है कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।' आप नीचे ये वीडियो देख सकते हो।
ये भी पढ़ें: Travis Head के उड़ गए तोते, 23 साल के Prince की रफ्तार ने ऐसे तोड़ा गुरुर; देखें VIDEO
ये भी पढ़ें: भयंकर भड़के Nitish Kumar Reddy! रवि बिश्नोई ने किया BOWLED तो गुस्से में पटक मारा हेलमेट; देखें VIDEO
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें इस मुकाबले की तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजीव गांधी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद SRH की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाने में कामियाब रही। शार्दुल ठाकुर ने सुपर जायंट्स के लिए 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए निकोलस पूरन ने 26 बॉल पर 6 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए 70 रन जड़े, वहीं मिचेल मार्श ने 31 बॉल पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रनों पारी खेली। इसके दम पर सुपर जायंट्स ने महज़ 16.1 ओवर में सिर्फ 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और जीत प्राप्त कर ली।