भयंकर भड़के Nitish Kumar Reddy! रवि बिश्नोई ने किया BOWLED तो गुस्से में पटक मारा हेलमेट; देखें VIDEO
IPL 2025 के सातवें मुकाबले में LSG ने SRH को उनके होम ग्राउंड पर 5 विकेट से धूल चटाई। इसी बीच आउट होने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी अपना आपा खो बैठे और अब इस घटना का वीडियो वायरल हो

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सातवां मुकाबला बीते गुरुवार, 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था जहां सुपर जायंट्स की टीम को पांच विकेट से जीत मिली। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब SRH के यंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) खुद से ही काफी नाराज़ दिखे जिस वज़ह से उन्होंने अपना आपा खो दिया और अपना हेलमेट सीढ़ियों पर पटक मारा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना तब घटी जब सनराइजर्स की इनिंग के 15वें ओवर की पहली बॉल पर रवि बिश्नोनई ने नीतीश को बोल्ड करते हुए वापस पवेलियन लौटने को मजबूर कर दिया था। ये यंग ऑलराउंडर 28 बॉल पर 2 चौकों की मदद से सिर्फ 32 रन जोड़ पाया था जिस वज़ह से वो आउट होने के बाद खुद से काफी निराश थे। यहां पर ही फैंस को रेड्डी की पर्सनैलिटी की दूसरी साइड देखने को मिली।
Also Read
गौरतलब है कि जब रेड्डी आउट होने के बाद वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तब उन्होंने अपना हेलमेट सीढ़ियों पर जोर से देकर मारा। इतना ही नहीं, रेड्डी के चेहरे पर गुस्सा दिख रहा था और ये साफ समझ आ रहा था कि वो अपना आपा खो चुके हैं। इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
ये भी पढ़ें: Travis Head के उड़ गए तोते, 23 साल के Prince की रफ्तार ने ऐसे तोड़ा गुरुर; देखें VIDEO
Nitish Kumar Reddy throws his helmet on the way up the stairs—frustration? #IPL #GameOn #SRHvsLSG #OrangeArmy pic.twitter.com/VNRfBT6Xof
— Rasigan@Fan (@Rasigan_022) March 27, 2025ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें इस मुकाबले की तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजीव गांधी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद SRH की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाने में कामियाब रही। शार्दुल ठाकुर ने सुपर जायंट्स के लिए 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए निकोलस पूरन ने 26 बॉल पर 6 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए 70 रन जड़े, वहीं मिचेल मार्श ने 31 बॉल पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रनों पारी खेली। इसके दम पर सुपर जायंट्स ने महज़ 16.1 ओवर में सिर्फ 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और जीत प्राप्त कर ली।