डेरिल मिचेल की गलती से हारा न्यूजीलैंड, गेंदबाज़ क्या फैन ने भी पकड़ा अपना सिर; देखें VIDEO

Updated: Wed, Nov 02 2022 15:18 IST
Daryl Mitchell Drop Catch

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच गाबा के मैदान पर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का 33वां मुकाबला मंगलवार(1 नवंबर) को खेला गया था जिसे इंग्लिश टीम ने 20 रनों के अंतर से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने विस्फोटक अंदाज में 73 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान जोस बटलर को किस्मत का भी खूब साथ मिला और कीवी ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने उनका बॉउंड्री पर फील्डिंग करते हुए ऐसा आसान कैच छोड़ा जो मैच के बाद हार जीत का बड़ा अंतर बना।

यह घटना इंग्लैंड की पारी के 13वें ओवर में घटी। लॉकी फर्ग्यूसन की तीसरी गेंद पर जोस ने जोरदार प्रहार करते हुए डीप मिड विकेट की तरफ हवाई फायर किया था। इस दौरान बैट और गेंद का संपर्क तो बेहतर हुआ, लेकिन गेंद को ऊंचाई नहीं मिली। यह गेंद डेरिल मिचेल की तरफ गई जिसके बाद बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए इस कीवी ऑलराउंडर ने एक बेहद ही आसान कैच टपका दिया।

बता दें कि जब यह कैच डेरिल मिचेल ने टपकाया था तब जोस बटलर 30 गेंदों पर महज़ 40 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन जीवनदान मिलने के बाद जोस बटलर की पारी ने असल रफ्तार पकड़ी और उन्होंने 47 गेंदों पर कुल 73 रन जड़ दिए। अगर डेरिल मिचेल ने मौके पर कैच पकड़ लिया होता तो संभवत न्यूजीलैंड को 20 से 26 रन कम का टारगेट मिलता और कीवी टीम मैच अपने नाम कर सकती थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

ये भी पढ़े: 'मैच हारना था इसलिए जाने दिया, जीतना होता तो पवेलियन में होता'

वायरल हुआ फैन का रिएक्शन: डेरिल मिचेल को कैच छोड़ता देख जहां एक तरफ जोस बटलर की सांस में सांस आई वहीं दूसरी तरफ लॉकी फर्ग्यूसन और मैच को इन्जॉय करने आया एक फैन का रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ। फैन और खिलाड़ी दोनों ही बेहद हैरान थे और उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया था।यह रिएक्शन देखकर साफ था कि मिचेल ने एक बेहद आसान कैच टपकाया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें