पर्ची पर्ची... पाकिस्तानी फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ी का ही उड़ाया मज़ाक; वायरल हुआ VIDEO
पाकिस्तानी के सलामी बल्लेबाज़ शान मसूद का बल्ला बीते समय में रन नहीं बना सका है जिस वजह से पाकिस्तानी फैंस अपने खिलाड़ी (शान मसूद) से काफी नाराज है। हाल ही में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में फैंस का गुस्सा शान मसूद पर फूटा जिसके बाद वह अपने देश के खिलाड़ी की ही फजीहत करते नज़र आए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी फैंस शान मसूद को पर्ची-पर्ची कहकर ट्रोल करते देखे जा सकते हैं। दरअसल, फैंस का मानना है कि शान मसूद को टीम में जगह उनके प्रदर्शन के दम पर नहीं बल्कि सिफारिश के कारण मिली है। यही वजह है मैदान पर ऐसा नज़ारा देखने को मिला। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पांचवें वनडे में भी शान सिर्फ 20 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए थे। बता दें कि इससे पहले खुशदिल शाह के साथ भी पाकिस्तानी फैंस ने ऐसा ही बर्ताव किया था।
गौरतलब है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई सीरीज में जहां एक तरफ खिलाड़ियों ने रनों का अंबार लगाया। वहीं दूसरी तरफ शान मसूद सिर्फ संघर्ष करते नज़र आए। फखर जमान ने सीरीज में पाकिस्तान के लिए 5 मैचों में 365 रन बनाए। वहीं बाबर आजम के बैट से 5 मैचों में 296 रन निकले, वहीं शान मसूद की बात करें तो वह सीरीज में तीन मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने लेकिन वह यहां कुल 52 रन ही जोड़ सके।
ऐसा रहा है शान मसूद का प्रदर्शन
Also Read: IPL T20 Points Table
33 वर्षीय शान मसूद ने अब तक पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 28 टेस्ट, 19 टी20 और 9 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान शान मसूद के बैट से टेस्ट क्रिकेट में 28.30 की औसत से 1500 रन, 19 टी20 मुकाबलों में 30.38 की औसत से कुल 395 रन और वनडे क्रिकेट की 9 पारियों में 18.11 की औसत से कुल 163 रन निकले हैं।