Phoebe Litchfield ने दिलाई Glenn Maxwell की याद, WBBL में Switch Hit मारकर जड़ा छक्का; देखें VIDEO
Phoebe Litchfield Switch Hit Six: सिडनी सिक्सर्स की कैप्टन फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने रविवार, 09 नवंबर को WBBL 2025 के दूसरे मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के खिलाफ 6 गेंदों पर 16 रनों की छोटी, लेकिन विस्फोटक पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच फीबी ने एक कमाल का स्विच हिट शॉट खेलकर छक्का जड़ा जिसे देखकर क्रिकेट फैंस को ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की याद आ गई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल फीबी का ये शॉट सिडनी सिक्सर्स की इनिग के 10वें ओवर में देखने को मिला। होबार्ट हरिकेन्स के लिए ये ओवर दाएं हाथ की स्पिनर मौली स्ट्रानो करने आईं थी जिनकी दूसरी ही गेंद पर फीबी ने स्विच हिट किया और गेंद को बाउंड्री के बाहर पूरे छह रनों से भेज दिया।
बता दें कि 22 साल की फीबी स्विच हिट शॉट खेलने में माहिर हैं और उन्होंने कई बार ऐसे शॉट खेलकर रन बनाए हैं। सोशल मीडिया पर फीबी के इस सिक्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो कि फैंस को ग्लेन मैक्सवेल की याद दिला रहा है। जान लें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी स्विच हिट खेलने में माहिर हैं।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में होबार्ट हरिकेन्स के लिए डैनी वैट ने 52 गेंदों पर 90 रन और निकोला कैरी ने 43 गेंदों पर नाबाद 58 रनों की पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 19.3 ओवर में 182 रनों का लक्ष्य हासिल किया और इस तरह 6 विकेट से ये मुकाबला जीता।