श्रेयस दर्द से कराहते रहे, पृथ्वी मुस्कुराते रहे; देखें VIDEO

Updated: Sun, Apr 10 2022 23:41 IST
Prithvi Shaw and Shreyas Iyer

आईपीएल 2022 का 19वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था, जिसे डीसी की टीम ने 44 रनों के बड़े अंतर से जीता है। दिल्ली कैपटिल्स के लिए एक बार फिर सलामी बल्लेबाज़ी पृथ्वी शॉ हीरों बनकर सामने आए और उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन मैच के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसे फैंस बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे।

दरअसल, 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने अपने दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे। जिसके बाद कप्तान श्रेयर अय्यर ने नितीश राणा के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। इसी बीच केकेआर की पारी के छठे ओवर में श्रेयस अय्यर ने एक रन चुराने के चक्कर में शॉट खेलने के बाद विकेट के बीच दौड़ लगा दी जिसके दौरान मिड विकेट की तरफ फील्डिंग कर रहे पृथ्वी शॉ की थ्रो से वह घायल हो गए। इस घटना के बाद जहां एक तरफ श्रेयस दर्द से करहाते नज़र आए, वहीं पृथ्वी चेहरे पर मुस्कान लिए कैमरे में कैद हो गए।

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और शायद ही किसी फैन को पृथ्वी के चेहरे की यह मुस्कान पसंद आ रही होगी। बता दें कि श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ दोनों ही पिछले साल तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक साथ खेल रहे थे, वहीं पृथ्वी शॉ ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में भी बल्लेबाजी की है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

चोटिल होने के बावजूद श्रेयस अय्यर ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 बॉल पर 54 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं पृथ्वी शॉ ने भी अपनी टीम के लिए अर्धशतक लगाया था। इस मैच में केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद दिल्ली ने 215 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की पूरी टीम सिर्फ 171 रनों पर ही सिमट गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें