WATCH: विकेट के पीछे से डी कॉक ने जीता दिल, ऐसे रन आउट करके दिलाई MS Dhoni की याद

Updated: Wed, Feb 07 2024 11:32 IST
WATCH: विकेट के पीछे से डी कॉक ने जीता दिल, ऐसे रन आउट करके दिलाई MS Dhoni की याद (Quinton de Kock)

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) विकेट के पीछे से फैंस का दिल जीत लेते हैं। डी कॉक बेहद चतुर कीपर हैं और उन्होंने कई बार अपनी चालाकी से बल्लेबाज़ों को रन आउट किया है। SA20 में भी यही देखने को मिला। डी कॉक ने बेहद गजब तरीके से एक नहीं बल्कि दो रन आउट किये जिसे देखकर अब फैंस को MS Dhoni की याद आ गई है।

ये घटना सनराइजर्स ईस्टर्न केप के 19वें ओवर में घटी। नवीन उल हक की आखिरी गेंद पर पैट्रिक क्रूगर ने शॉट लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला था। यहां क्लासेन ने बाउंड्री के पास गेंद को रोका और फिर विकेटकीपर की तरफ गेंद को फेंक दिया। यहां विकेटकीपर ने दिमाग लगाया और वो वॉक करते हुए स्टंप के पास तक आए।

डी कॉक का अंदाज देखकर बल्लेबाज को लगा कि फील्डर ने नॉन स्ट्राइकर पर गेंद फेंका है जिस वजह से उन्होंने ड्राइव करने की कोशिश नहीं की। यही क्रूगर की गलती थी जिसका फायदा डी कॉक ने उठाया और गेंद लपक स्टंप उड़ा दिये। आपको बता दें कि बेहद करीबी मामले में क्रूगर को रन आउट पाया गया। इतना ही नहीं, इसके बाद अगले ही ओवर में एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला।

इस बार पैट्रिक क्रूगर की तरह डी कॉक ने जॉर्डन हरमन को रन आउट करके पवेलियन भेजा। यही वजह है डी कॉक की खूब तारीफ हो रही है और थाला फैंस महेंद्र सिंह धोनी को याद करने पर मजबूर हो गए हैं। धोनी भी मैदान पर ऐसे ही विपक्षी बल्लेबाज़ों को चतुराई से रन आउट किया करते थे।

डरबन के हाथ लगी हार

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने क्वालीफायर 1 में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड मलान की 63 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 157 रन बनाए। इसके जवाब में डरबन की टीम महज 106 रन ही बना सकी जिसके कारण वो ये मैच 51 रनों से हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें