WATCH: घुटने पर बैठकर Rahmanullah Gurbaz ने मारा मॉन्स्टर छक्का, 105 मीटर दूर जाकर गिरी बॉल

Updated: Sat, Jun 08 2024 10:56 IST
WATCH: घुटने पर बैठकर Rahmanullah Gurbaz ने मारा मॉन्स्टर छक्का, 105 मीटर दूर जाकर गिरी बॉल (Rahmanullah Gurbaz 105m Six)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 14वां मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (AFG vs NZ) के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला गया था जिसमें अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने 56 बॉल पर 80 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच में गुरबाज़ के बैट से 5 छक्के निकले जिसमें से एक तो 105 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा।

रहमानुल्लाह गुरबाज़ का ये मॉन्स्टर सिक्स अफगानिस्तान की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर डेरिल मिचेल कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी बॉल पर मिचेल ने ऑफ साइड पर बॉल डिलीवर किया। दरअसल, यहां मिचेल गुरबाज़ से बॉल दूर रखना चाहते थे। हालांकि इसके बावजूद गुरबाज़ ने बॉल को पिक कर दिया और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से मॉन्स्टर छक्का दे मारा।

ये शॉट इतने बेहतर तरीके से कनेक्ट हुआ था कि बॉल हवा में काफी ऊपर गई और वो 105 मीटर की दूरी तक पहुंची। इसी बीच बॉल शीशे से भी टकराई जिसके बाद उसमें दरार आ गई। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस गुरबाज़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: AUS Vs ENG Dream11 Prediction, T20 WC 2024: मिचेल मार्श या जोस बटलर? किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मैच की तो प्रोविडेंस स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ (80) और इब्राहिम जादरान (44) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 159 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 15.2 ओवर में सिर्फ 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और अफगानिस्तान ने ये मैच 84 रनों से जीत लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें