VIDEO: सुरेश रैना ने राहुल द्रविड़, धोनी और कोहली में की टॉप-3 कप्तानों की रेटिंग
भारत के बाएं हाथ के शानदार पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि वो अभी भी आईपीएल में अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है।
अपने करियर के दौरान रैना ने कई अलग-अलग कप्तानों के साथ खेला है। एक हालिया इंटरव्यू में जब इस बल्लेबाज से महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ में से एक अच्छा कप्तान चुनने को कहा गया तो उन्होंने इसका जवाब मजेदार तरीके से दिया।
आरे रौनक के साथ एक खास इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा," मैंने माही भाई के साथ बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला है। जब मैं शुरू में आया था और टीम बन रही थी तब राहुल भाई मेरे कप्तान थे। इसलिए मेरे हिसाब से यह धोनी, फिर द्रविड़ और फिर कोहली है। विराट और मैंने एक साथ बहुत क्रिकेट खेला है और साथ में कुछ बेहतरीन पारियां खेली है और रिकॉर्ड बनाया है। इसलिए मैं कहूंगा कि एमएम, राहुल भाई और चीकू।"
बता दें कि रैना और धोनी ने लगभग एक साथ ही क्रिकेट की शुरुआत की थी। बाद में दोनों ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को संभाला और भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बाद में धोनी और रैना एक साथ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले और भारत के लिए एक साथ टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला और साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप भी साथ में जीता। रैना और धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी एक साथ तीन ट्रॉफियां उठाई हैं।