Varun Chakravarthy ने फिर उड़ाए Harry Brook के तोते, कमेंट्री कर रहे दिग्गजों ने भी ले लिए मज़े; देखें VIDEO
Varun Chakravarthy Bowled Harry Brook: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के यंग बैटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) बीते शनिवार, 25 जनवरी को भारत के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच (IND vs ENG 2nd T20) के दौरान 8 बॉल पर सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि ब्रूक का शिकार भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने किया जिन्होंने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल के दौरान भी ऐसा ही किया था।
आपको बता दें कि जब मौजूदा सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल के दौरान हैरी ब्रूक दाएं हाथ के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के सामने बोल्ड हुए थे, उसके बाद उन्होंने बहाना देते हुए ये कहा था कि कोलकाता में काफी स्मॉग था जिस वजह से वो गेंदबाज़ को पढ़ नहीं पा रहे थे, यही वजह है अब वो खुद के विवादित बयान पर फंस गए हैं और लाइव मैच के दौरान दिग्गजों की ट्रोलिंग का शिकार बने हैं।
गौरतलब है कि जैसे ही चेन्नई में वरुण चक्रवर्ती ने हैरी ब्रूक को इंग्लिश इनिंग के 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर बोल्ड मारा, वैसे ही कमेंट्री कर रहे दिग्गज रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने हैरी ब्रूक के मज़े ले लिए। इन दोनों ने ही कमेंट्री करते हुए फैंस को ये याद दिलाया कि कैसे ब्रूक ने कोलकाता में आउट होने पर स्मॉग का बहाना दिया था, लेकिन वरुण ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें ब्रूक को आउट करने के लिए स्मॉग की जरूरत नहीं है।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कहा, 'एक बार फिर, ये वरुण चक्रवर्ती हैं। आपको स्मॉग की जरूरत नहीं हैं। गेंद चुपके से अंदर आई और स्टंप्स से टकरा गई।' दूसरी तरफ सुनील गावस्कर बोले, 'यहां रोशनी साफ है। कोलकाता में कुछ स्मॉग था, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं है।'
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि इंग्लिश टीम हमेशा से ही स्पिन के सामने कमजोर नज़र आई है और एक बार फिर टीम इंडिया के सामने उनकी ये कमजोरी दुनिया देख रही है। बात करें अगर इस मुकाबले की तो भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था जिसके बाद इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और एक और शानदार जीत प्राप्त करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।