Aiden Markram ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, Ravindra Jadeja की गेंद पर Dhruv Jurel को दे दिया कैच; देखें VIDEO
Aiden Markram Wicket Video: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ एडेन मार्कराम (Aiden Markram) कोलकाता टेस्ट (IND vs SA 1st Test) के दूसरे दिन शनिवार, 15 नवंबर को अपनी दूसरी इनिंग के दौरान 23 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि एडेन मार्कराम का विकेट रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हासिल किया जिनकी गेंद पर वो ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को कैच देकर आउट हुए।
दरअसल, ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 9वें ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा करने आए थे जिन्होंने दूसरा गेंद मिडिल स्टंप की लाइन पर डिलीवर करके एडेन मार्कराम को फंसाया। यहां अफ्रीकी बल्लेबाज़ बेहद कंफ्यूज दिखा और एक आधा अधूरा शॉट खेलकर शॉर्ट लेग पर तैनात खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को कैच दे बैठा।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एडेन मार्कराम के विकेट का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि पहली इनिंग में भी एडेन मार्कराम कुछ खास नहीं कर पाए थे और 48 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हो गए थे। तब जसप्रीत बुमराह ने उनका विकेट चटकाया था। बात करें अगर रविंद्र जडेजा की तो वो दूसरी इनिंग में 13 ओवर में 29 रन देकर साउथ अफ्रीका के 4 विकेट ले चुके हैं।
ये भी जान लीजिए कि कोलकाता टेस्ट का दूसरा दिन बल्लेबाज़ों के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा और दोनों टीमों के कुल 16 खिलाड़ी आउट हुए। दिन के खेल की शुरुआत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 37 रन पर 1 विकेट के साथ की थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली इनिंग में कुल 62.2 ओवर का सामना किया और वो 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।
इतना ही नहीं, इसके बाद साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी इनिंग में मैदान पर बैटिंग करने आई और उन्होंने भी दिन के खेल के अंत तक 35 ओवर में सिर्फ 93 रन जोड़कर 7 विकेट खो दिए। इससे पहले मेहमान टीम ने अपनी पहली इनिंग में 159 रन बनाए थे। कुल मिलाकर फिलहाल साउथ अफ्रीका की टीम के पास 63 रनों की बढ़त है, लेकिन उनके पास अब सिर्फ 3 विकेट ही बचे हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज।