Ravindra Jadeja ने उतारी Virat Kohli की नकल, क्या आपने देखा ये मज़ेदार VIDEO

Updated: Fri, Apr 25 2025 17:05 IST
Ravindra Jadeja Imitate Virat Kohli

Ravindra Jadeja Imitate Virat Kohli: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जा रहा है जिसके बीच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक बेहद ही मज़ेदार वीडियो साझा किया है। दरअसल, CSK द्वारा साझा किए गए वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) की नकल करते नज़र आए हैं।

आपको बता दें कि इस वीडियो में रविंद्र जडेजा CSK के अपने साथी खिलाड़ी विजय शंकर और सैम करन के साथ एक गेम खेल रहे हैं जिसमें उन्हें किसी दूसरे खिलाड़ी की नकल करते हुए अपने सामने वाले खिलाड़ी को ये समझाना था कि वो किसकी नकल कर रहे हैं। यहां पर ही रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली के सेलिब्रेशन की नकल की जिसे देखकर विजय शंकर आसानी से समझ गए कि सर जडेजा किंग विराट की नकल उतार रहे हैं।

गौरतलब है कि यहां रविंद्र जडेजा ने सिर्फ विराट की ही नकल नहीं की, बल्कि वो महेंद्र सिंह धोनी और इमरान ताहिर की भी नकल उतारते कैमरे में कैद हुए। यही वज़ह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो कि फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

बात करें अगर आईपीएल 2025 में रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की तो वो CSK के लिए टूर्नामेंट में अब तक 8 मैचों में 27.28 की औसत से 191 रन और 19.1 ओवर गेंदबाज़ी करके 5 विकेट चटका चुके हैं। रविंद्र जडेजा के आंकड़ों से ये साफ है कि वो फिलहाल टूर्नामेंट में उतना बेहतर नहीं कर पाए जितनी सीएसके की टीम और फैंस उनसे उम्मीद करते हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों में कुछ खास कर पाते हैं या नहीं। 

Also Read: LIVE Cricket Score

फिलहाल ये जान लीजिए कि सुपर किंग्स का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 25 अप्रैल, शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही होने वाला है। अगर मेजबान टीम ये मैच जीतती है तो वो टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज करेगी। अगर ऐसा नहीं होता तो वो टूर्नामेंट में अपना 7वां मैच हार जाएगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें