क्या BBL में हुई चीटिंग? रन आउट होकर भी आखिर कैसे बच गया बल्लेबाज़; देखें VIDEO

Updated: Mon, Dec 19 2022 14:01 IST
Rilee Rossouw

Big Bash League 2022-23: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League) खेली जा रही है जिसमें रविवार (18 दिसंबर) को मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) और सिडनी थंडर (Sydney Thunder) का आमना-सामना हुआ। इस मैच में एक बेहद ही अजीबोगरीब घटना घटी जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। कुछ लोग इसे किस्मत का खेल कहेंगे तो कुछ सिर्फ और सिर्फ चीटिंग। लेकिन इसे किस्मत का खेल कहना काफी मायनों में सही होगा। दरअसल, इस मैच में राइली रूसो (Rilee Rossouw) रन आउट हुए, लेकिन इसके बावजूद उनकी पारी का अंत नहीं हुआ।

एक गेंद पर दो बार बचे रूसो: सिडनी थंडर के बल्लेबाज़ राइली रूसो 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दो बार बचे। यह गेंद उनके पैड से टकराई थी जिसके बाद बड़ी अपील पर अंपायर ने उन्हें तुरंत आउट दे दिया। रूसो क्रीज से बाहर निकल चुके थे और इसी बीच फील्डर ने तेजी से गेंद को थ्रो करके गिल्लियां उड़ा दी। हालांकि रूसो को भरोसा था कि वह आउट नहीं हैं। उन्होंने डीआरएस की मांग की, जिसके बाद बड़ी स्क्रीन पर यह साफ हुआ कि वह एलबीडब्ल्यू आउट नहीं हैं। यही वज़ह रही अंपायर के फैसले के कारण रूसो आउट होने से बच गए। ऐसे में यहां चीटिंग नहीं हुई बल्कि रूसो को उनकी किस्मत का साथ मिला।

रूसो ने ठोका पचासा: इस घटना से पहले रूसो के खाते में महज़ 31 रन थे, जिसके बाद इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने एक धमाकेदार पारी खेलकर अपना पचासा पूरा किया। सिडनी थंडर के लिए उन्होंने 38 गेंदों पर 53 रन ठोके। अपनी पारी के दौरान रूसो के बैट से 3 चौके और 4 छक्के देखने को मिले, यानी उन्होंने 36 रन महज़ चौके छक्को के दम पर 7 गेंदों पर बनाए।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

मेलबर्न ने जीता मैच: मुकाबले के रिजल्ट की बात करें तो यहां सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद रूसो की पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 174 रन बनाए। इसके बाद में एरोन फिंच ने नाबाद 43 गेंदों पर 70 रन ठोके जिसके दम पर रेनेगेड्स ने 1 गेंद पहले 175 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें