6,6,6,6,6- रिंकू सिंह ने 20वें ओवर में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ा बहुत पीछे

Updated: Mon, Apr 10 2023 11:21 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 13 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ते हुए टीम को 3 विकेट से अविश्वसनीय जीत दिला दी। अंतिम आठ गेंदों में 39 रनों की आवश्यकता के साथ, रिंकू सिंह ने एक चौका और एक छक्का मारा, अंतिम ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लेकर स्ट्राइक उन्हें दे दी और रिंकू ने यश दयाल की बची हुई 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया।

इससे पहले टी-20 के इतिहास के आखिरी ओवर में 23 से ज्यादा रन चेज नहीं हुए थे। 2015 बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हुए मुकाबल में 23 रन चेज करते हुए जीत हासिल की थी। इसके अलावा 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए एमएस धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज अक्षर पटेल के खिलाफ आखिरी ओवर में 23 रन बनाकर जीत दिलाई थी।  

रिंकू सिंह ने इस मैच में 21 गेंद में एक चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन की तेज तर्रार पारी खेली। उनके द्वारा लगातार पांच छक्कों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ लक्ष्य हासिल करने में मदद की। उनके द्वारा लगाए गए छक्कों को आप यहाँ देख सकते है: 

इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विजय शंकर ने बनाये। उन्होंने नाबाद 63(24) रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के भी लगाए। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 38 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 31 गेंद में 5 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सुनील नरेन ने लिए। उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा सुयश शर्मा ने एक विकेट लिया। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने यह मैच 20 ओवर में अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन वेंकटेश ने बनाये। उन्होंने 40 गेंद में 8 चौको और 5 छक्कों की मदद से 83 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट कप्तान राशिद ने लिए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट अपने नाम किये। वहीं एक-एक विकेट जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी ने लिया। आपको बता दे कि राशिद ने 16वें ओवर की शुरूआती तीन गेंदों पर क्रमशः आंद्रे रसेल (1), सुनील नरेन (0) और शार्दुल ठाकुर को आउट करते हुए आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक ली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें