4,6,4,6: चीन में भी गरजा Rinku का बल्ला, 20वें ओवर में ठोक डाले 25 रन; देखें VIDEO

Updated: Tue, Oct 03 2023 11:01 IST
Rinku Singh

Rinku Singh Video: रिंकू सिंह (Rinku Singh) का बीता समय बहुत शानदार रहा है। आईपीएल 2023 (IPL)  में अपने बल्ले से तबाही मचाने के बाद अब यह बाएं हाथ का बल्लेबाज इंडियन टीम (Indian Cricket Team) तक का सफर तय कर चुका है। रिंकू चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और आज यानी मंगलवार (3 अक्टूबर) को हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले गए एशियन गेम्स पुरुष टी-20 इंटरनेशनल 2023 के पहले क्वार्टर फाइनल में 15 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाकर एक बार फिर सुर्खियों में आ चुके हैं।

जी हां, रिंकू ने एक बार फिर ताबड़तोड़ पारी खेली। इस बार रिंकू का बल्ला नेपाल के गेंदबाजों पर बरसा। उन्होंने महज 15 गेंदों पर 2 चौके और 4 बड़े छक्के लगाकर कुल 37 रन ठोके। इस दौरान रिंकू का स्ट्राइक रेट 246.67 का रहा। रिंकू को एक विस्फोटक फिनिशर के रूप में देखा जाने लगा है और नेपाल के खिलाफ भी उन्होंने खुद को एक विस्फोटक फिनिशर साबित कर दिया।

दरअसल भारतीय इनिंग के आखिरी ओवर में रिंकू ने नेपाली गेंदबाज़ अविनाश बोहरा की जमकर कुटाई कर दी। रिंकू ने यहां अविनाश की पहली तीन गेंदों पर एक के बाद एक बड़े शॉट लगाते हुए एक छक्का और दो चौके बटोरे। चौथी गेंद पर रिंकू ने सिंगल लिया, लेकिन आखिरी दो गेंदें भी रिंकू को ही खेलने को मिली। पहली चार गेदों से 15 रन बटोर चुके रिंकू ने आखिरी दो गेंदों पर भी एक छक्का लगाकर कुल 8 रन हासिल कर लिये और इस तरह कुल मिलाकर भारतीय टीम को 20वें ओवर से 25 रन मिले।

Also Read: Live Score

बता दें कि जहां एक तरफ रिंकू ने ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं अविनाश बोहरा अपनी टीम के लिए सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 13.25 की औसत से रन लुटाकर 53 रन खर्चे। आपको बता दें कि इस मैच में सिर्फ रिंकू ही नहीं बरसे बल्कि यशस्वी जायसवाल ने महज 49 गेंदों पर 100 रनों की विस्फोटक पारी भी खेली। भारत ने यह मैच नेपाल को 23 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें