Dhoni का हेलीकॉप्टर और Rohit का पुल, Rinku Singh ने इंग्लिश बॉलर को बवाल छक्का लगा दिया; देखें VIDEO

Updated: Sat, Feb 01 2025 10:56 IST
Rinku Singh

Rinku Singh Six Video: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बीते शुक्रवार, 31 जनवरी को MCA स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की पारी को संभालते हुए शानदार 30 रनों की इनिंग खेली। इस दौरान रिंकू के बैट से एक अद्भूत छक्का देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, रिंकू का ये बवाल सिक्स टीम इंडिया की इनिंग के छठे ओवर में देखने को मिला। इंग्लैंड के लिए ये ओवर साकिब महमूद करने आए थे जिन्होंने अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को 3 बड़े झटके दिए थे। ऐसे में जहां एक तरफ साकिब भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ रिंकू ने महमूद को टारगेट करने का फैसला किया।

यहां महमूद ने रिंकू सिंह को सरप्राइज करने के लिए ओवर का चौथा बॉल 'शॉट बॉल' डिलीवर किया था जिस पर इंडियन बैटर ने एक कमाल का पिकअप शॉट खेला। रिंकू का ये पिकअप शॉट रोहित शर्मा के पुल शॉट और महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट का कॉम्बिनेशन था जो कि रिंकू के बैट से ऐसा मिडिल हुआ कि बॉल हवा में गोली की रफ्तार से ट्रेवल करते हुए सीधा डीप बैकवर्ड स्क्वाडर के फील्डर ऊपर से छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई। यही वजह है सोशल मीडिया पर फैंस को रिंकू का ये शॉट खूब पसंद आ रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता करें अगर इस मुकाबले की तो MCA स्टेडियम में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या (53), शिवम दुबे (53) और रिंकू सिहं (30) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया, लेकिन वो 19.4 ओवर में 166 रन ही बना सके और ऑल आउट होते हुए 15 रनों से ये मैच गंवा बैठे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें