Rinku Singh का बल्ला बना तलवार, एनरिक नॉर्खिया को एक हाथ से जड़ दिया छक्का; देखें VIDEO

Updated: Thu, Apr 04 2024 17:27 IST
Rinku Singh One Hand Six

Rinku Singh One Hand Six: कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बीते बुधवार (3 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 गेंदों पर एक चौका और 3 छक्के लगाकर तूफानी अंदाज़ में 26 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के सबसे तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया को बेहद आसानी से लंबे-लंबे छक्के लगाए और इसी बीच रिंकू ने उन्हें एक हाथ से भी गज़ब का छक्का ठोका।

रिंकू का बल्ला बना तलवार

रिंकू सिंह का ये छक्का कोलकाता नाइट राइडर्स की इनिंग के 19वें ओवर में देखने मिला है। रिंकू ने पहली ही गेंद पर नॉर्खिया को छक्का लगाया था और अब वो दूसरी गेंद पर भी ऐसा ही करना चाहते थे। ऐसे में नॉर्खिया ने रिंकू को चकमा देने के लिए ऑफ साइड पर काफी बाहर गेंद फेंकी। 

ये गेंद रिंकू से काफी दूर था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने घुटने पर बैठकर एक हाथ से शॉट पूरा करते हुए गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से 74 मीटर दूर बाउंड्री के बाहर भेज दिया। इस ओवर में उन्होंने लगातार तीन छक्के ठोके, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपने बल्ले को एक हाथ से तलवार की तरह पकड़कर छक्का लगाया वो फैंस का दिल जीत ले गया।

आपको बता दें कि रिंकू का ये छक्का कोई तुक्का नहीं था। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने कई रातें काली करके ऐसा सिक्सर मारना सीखा है। इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने एक्स अकाउंट से भी रिंकू का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक हाथ से छक्के मारने का प्रयास करते नज़र आए हैं। इसी मेहनत का फल उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बैटिंग करते हुए मिला है।

केकेआर ने जीता मैच

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद कोलकाता की टीम ने सुनील नारायण (85) और अंगक्रिश रघुवंशी (54) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 272 रन ठोक डाले। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत और स्टब्स ने अर्धशतक ठोके, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 17.2 ओवर में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें