VIDEO: पहले लगाया गले फिर जमकर किया भांगड़ा, देखिए शुभमन गिल के पिता ने Rishabh Pant के साथ कैसे मनाया जीत का जश्न
टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो अपने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) के पिता के साथ मिलकर भांगड़ा करते नज़र आए हैं। गौरतलब है कि गिल के पिता और ऋषभ पंत का ये जबरदस्त भांगड़ा डांस टीम इंडिया के दुबई में चैंपियंन बनने के बाद देखने को मिला।
शुभमन गिल के पिता और ऋषभ पंत ने किया भांगड़ा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद शुभमन गिल के पिता ग्राउंड पर पहुंच जाते हैं जहां वो ऋषभ पंत से मुलाकात करते हैं। यहां शुभमन गिल के पिता ऋषभ पंत को भी अपने बेटे की तरफ प्यार देते हैं और उन्हें जोर से गले लगा लेते हैं। वो इतना खुश होते हैं कि पंत को गले लगाने के बाद उनके साथ डांस करते हुए जोरदार भांगड़ा करना शुरू कर देते हैं। यही वजह है अब इसका मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रविंद्र जडेजा की बेटे के साथ खेलते नज़र आए ऋषभ पंत
गौरतलब है कि ऋषभ पंत छोटे बच्चों को खूब प्यार करते हैं और उनके साथ खेलना भी काफी पसंद करते हैं। ऐसे में जब उनकी मुलाकात चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद रविंद्र जडेजा की बेटी के साथ हुई तो वो खुद को रोक नहीं पाए और जडेजा की बेटी के साथ खूब खेलते दिखे। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें फैंस देख सकते हैं कि ऋषभ पंत तेजी दौड़कर लगातर रविंद्र जडेजा की बेटी को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं मिला ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन मौका
आपको बता दें कि ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें वहां एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैनेजमेंट केएल राहुल को ODI फॉर्मेट में अपना पहला विकेटकीपर मानती है जो कि मिडिल ऑर्डर में भी खेलते हैं। यानी कुल मिलाकर ऋषभ पंत स्क्वाड में एक बैकअप कीपर के तौर पर चुने गए थे जिसे तभी मौका मिलता जब केएल राहुल इंजर्ड होते या प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उपलब्ध नहीं होते। दूसरी तरफ पूरे टूर्नामेंट के दौरान केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया, जिस वजह से ऋषभ पंत सिर्फ बेंच पर बैठे दिखे।
टीम इंडिया जीती मैच, न्यूजीलैंड से 4 विकेट से जीता फाइनल
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो न्यूजीलैंड ने दुबई के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए रोहित ने 76, श्रेयस ने 48, शुभमन ने 31 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रनों की इनिंग खेली जिसके दम पर उन्होंने 49 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 4 विकेटों से जीत हासिल कर ली।