VIDEO: हवा में उड़ा बल्ला और बॉल गई बाउंड्री के बाहर, ऋषभ पंत का शॉट देख लटक गया 'बेबी मलिंगा' का चेहरा

Updated: Sun, Jul 28 2024 18:10 IST
Rishabh Pant

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीते शनिवार (27 जुलाई) पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था जिसमें इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 33 बॉल पर 49 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी तूफानी इनिंग में पंत ने 6 चौके और एक छक्का लगाया। इसी बीच पंत के बैट से एक ऐसा अजब-गजब शॉट भी देखने को मिला जिसे देखकर मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) का चेहरा ही लटक गया।

हवा में था बैट और बॉल पहुंच गई बाउंड्री के बाहर

दरअसल, ये घटना इंडियन इनिंग के 19वें ओवर में घटी। ऋषभ पंत लगातार बड़े शॉट्स मारने की कोशिश कर रहे थे और तेजी से ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने पथिराना के ओवर की तीसरी बॉल पर भी जोर से शॉट खेला। यहां ये शॉट खेलते समय पंत के हाथ से बैट ही छूट गया और हवा में काफी ऊपर गया।

दूसरी तरफ बैट से टकराने के बाद बॉल भी तेजी से शॉर्ट फाइन लेग की तरफ चौके के लिए बाउंड्री पार कर गई। यही वजह है मथीशा पथिराना पूरी तरह दंग रह गए और पंत का अजब-गजब शॉट खेलकर उनका चेहरा लटक गया। हालांकि इसके बाद श्रीलंका गन गेंदबाज़ ने वापसी भी की और अपनी सटीक यॉर्कर से ऋषभ पंत को क्लीन बोल्ड कर डाला। पंत ने इंडिया के लिए 49 रन बनाए, वहीं दूसरी तरफ पथिराना ने श्रीलंका के लिए चार विकेट झटके।

भारत ने श्रीलंका को चटाई धूल

बात करें अगर इस मुकाबले की तो मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद भारतीय टीम ने 20 ओवर में 213 रन बनाए। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इसके जवाब में श्रीलंका के लिए पथुम निसांका (79) और कुसल मेंडिस (45) ने अच्छी पारियां खेली, लेकिन इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाज़ एक के बाद एक आउट होते रहे और पूरी टीम ही 19.2 ओवर में 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऐसे इंडिया ने ये मैच 43 रनों से जीता और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें