VIDEO: 'कप्तान हो तो ऐसा', रोहित की नाक से निकल रहा था खून फिर भी नहीं छोड़ी कप्तानी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा की नाक से अचानक खून निकले लगा था। वह थोड़े असहज नज़र आए जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने उनके नाक से निकलते खून को नोटिस किया। इसी बीच गज़ब की बात यह रही कि रोहित शर्मा एक सच्चे लीडर की तरह अपने गेंदबाज़ को फील्ड के बारे में राय देते नज़र आए।
यह घटना साउथ अफ्रीकी की पारी के 11वें ओवर में घटी। डी कॉक और मिलर की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। हर्षल पटेल के ओवर की पहली गेंद के बाद रोहित अपनी नाक को साफ करते कैमरे में कैद हुए। दिनेश कार्तिक उनके पास पहुंचे जिसके बाद उन्होंने तुंरत फिजियो को मैदान में आने का इशारा किया। रोहित की नाक से खून निकल रहा था, लेकिन इसके बावजूद मैदान छोड़ने से पहले उन्होंने अपने गेंदबाज़ हर्षल पटेल को फील्ड प्लेसमेंट के बारे में पूरी जानकारी दी। इसके बाद फिजियो ने रोहित को मैदान के बाहर आने को कहा तब उन्होंने मैदान छोड़ा।
बैटिंग के दौरान लगी थी चोट: इस मैच में रोहित शर्मा को बैटिंग के दौरान भी चोट लगी थी। भारतीय पारी के दूसरे ओवर में पार्नेल की गेंद काफी उछाल से साथ बल्लेबाज़ तक पहुंची जिसके कारण वह ठीक तरीके से शॉट नहीं खेल सके। हालांकि इसके बावजूद उन्हें चौका मिला, लेकिन वह काफी दर्द में नज़र आए।
Also Read: Live Cricket Scorecard
बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े थे। इसके बाद केशव महाराज ने रोहित को पारी के 10वें ओवर ट्रिस्टन स्टब्स के हाथो कैच आउट करवाया। इस मैच में भारतीय टीम ने 237 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने डेविड मिलर की शतकीय पारी के दम पर 221 रन बनाए। मेहमान टीम मैच 16 रनों से हार गई।