VIDEO: रोहित शर्मा ने फैंस से किया वादा, बोले- 'पहले सीरीज खत्म होने दो फिर दे दूंगा'

Updated: Sun, Aug 28 2022 10:41 IST
Rohit Sharma

सुपर संडे में आज एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। इस मुकाबले को लेकर सिर्फ खिलाड़ियों में ही नहीं बल्कि फैंस के बीच भी काफी उत्साह है। भारतीय खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए भारी संख्या में फैंस क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने वाले हैं, लेकिन इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने फैंस से एक खास प्रॉमिस करते नज़र आ रहे हैं।

दरअसल, इस वायरल वीडियो में इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद अपने फैंस को अपनी टी-शर्ट गिफ्त करने का वादा कर दिया है। वीडियो में एक फैन हिटमैन से उनकी टी-शर्ट मांगता सुना जा सकता है, जिसके जवाब में रोहित बोलते हैं, 'दूंगा-दूंगा सीरीज खत्म होने के बाद।'

रोहित अपने कदम थोड़े आगे ही बढ़ाते हैं, तभी एक अन्य फैन उनसे पूछता है कि भाई आप कब दोगे(टी-शर्ट)? जिसके जवाब में रोहित तुरंत मज़ेदार जवाब देते हुए कहते हैं 'भाई पहले सीरीज तो खत्म होने दें।' गौरतलब है एशिया कप के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा और इंडियन टीम को फैंस का सपोर्ट सिर्फ भारत से नहीं बल्कि पाकिस्तान से भी मिलता नज़र आ रहा है।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

बीते समय में कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें पाकिस्तान फैंस रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य भारतीय खिलाड़ियों से मिलते नज़र आए हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ियों की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। वहीं मुकाबले की बात करें तो आज भारत पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट की शुरूआत जीत के साथ करना चाहेगी। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी लेना चाहेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें