WATCH: फैंस से बचकर भागे रोहित शर्मा, VIDEO देख दुनिया बोली- 'शाणा फॉर ए रीजन'

Updated: Wed, Oct 09 2024 16:07 IST
Rohit Sharma

Rohit Sharma Video: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में मुंबई में अपने घर पर हैं। हिटमैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिस भी करनी शुरू कर दी है। इसी बीच हिटमैन का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर दुनिया रोहित शर्मा को प्यार से 'शाणा' (रोहित शर्मा का टीम इंडिया में निकनेम) कह रही है।

जी हां, ऐसा ही है। दरअसल, रोहित शर्मा मुंबई में मौजूद हैं और ऐसे में वो MCA यानी मुंबई कॉर्पोरेट पार्क क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस करने पहुंच थे। यहां क्रिकेट फैंस अपने हीरो हिटमैन को देखकर पागल से हो गए और एक बड़ी संख्या में उनसे मिलने पहुंच गए।

रोहित शर्मा ने भी अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ा और उनके साथ कई सारी सेल्फी क्लिक करवाई। हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब रोहित काफी परेशान हो गए और उन्हें अपने फैंस से ही बचकर भागना पड़ा। सोशल मीडिया पर हिटमैन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रोहित अपने फैंस से बचकर तेजी से भागते हैं और अपनी कार में बैठकर फुर हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd T20I Dream11 Prediction: दिल्ली में होगी भारत और बांग्लादेश की टक्कर, ऐसे चुने अपनी फैंटेसी टीम

गौरतलब है कि भारतीय कप्तान का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो मुंबई की सड़क पर अपनी कार रोककर एक फैन गर्ल को बर्थडे की शुभकामनाएं देते नज़र आए। हिटमैन का ये अंदाज फैंस को और भी ज्यादा उनका दीवाना बना रहा है। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हुआ है।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बनाया फैनगर्ल का दिन, सड़क पर रुक कर बोला-'हैपी बर्थडे'

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि हिटमैन फिलहाल ब्रेक पर हैं और अब 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के साथ एक्शन में लौटेंगे। ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा जहां हिटमैन एक बार फिर टीम इंडिया की कैप्टेंसी करते दिखेंगे। मौजूदा समय में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज खेल रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें