SA20: हवा में उड़ा कैरेबियाई खिलाड़ी, पकड़ा असंभव कैच; देखकर भी नहीं होगा यकीन

Updated: Tue, Jan 16 2024 10:41 IST
Romario Shepherd

Romario Shepherd Catch: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जहां बीते सोमवार (15 जनवरी) को डरबन सुपर जायंट्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स (DSG vs JSK) के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में जॉबर्ग सुपर किंग्स को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसी बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने एक ऐसा कारनामा करके दिखाया जिसे देखकर मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी और दर्शक पूरी तरह हैरान रह गए। शेफर्ड ने एक करिश्माई कैच लपका जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

हवा में उड़ा कैरेबियाई खिलाड़ी

रोमारियो शेफर्ड का ये कैच डरबन सुपर जायंट्स की इनिंग के चौथे ओवर में देखने को मिला। नंद्रे बर्गर के ओवर की चौथी गेंद पर मैथ्यू ब्रीत्जेक ने एक तेज तर्रार शॉट जड़ा था। ये गेंद सीधा शॉर्ड मिड विकेट की तरफ खड़े रोमारियो शेफर्ड की तरफ गई।

ये गेंद काफी ऊंची थी ऐसे में किसी को लगा नहीं था कि शेफर्ड बॉल को पकड़ पाएंगे, लेकिन यहां उन्होंने करिश्मा कर दिखाया। वो कूदे और हवा में ही बॉल को एक हाथ से लपक लिया। एक समय उन्हें देखते हुए ऐसा लगा मानो वो हवा में उड़ रहे हो। यही वजह है मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी भी ये घटना देखकर पूरी तरह हैरान रह गए।

2 मैच हार चुकी है जॉबर्ग सुपर किंग्स

Also Read: Live Score

जॉबर्ग सुपर किंग्स को डरबन सुपर जायंट्स ने ये मुकाबला 37 रनों से हराया है। आपको बता दें कि ये टूर्नामेंट में जॉबर्ग सुपर किंग्स की दूसरी हार है। वो पॉइंट्स टेबल पर 3 मैचों के बाद सिर्फ 2 अंक ही जोड़ पाए हैं और पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। वहीं डरबन की टीम ने अपने सभी 3 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें