6,6,6,6: RCB के ऑलराउंडर ने MLC में मचाई तबाही, 4 गेंदों पर 4 छक्के जड़कर पूरी की तूफानी हाफ सेंचुरी; देखें VIDEO
Romario Shepherd Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का हिस्सा रहे कैरेबियाई ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) अब मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) में तबाही मचा रहे हैं। दरअसल, इस टूर्नामेंट का 16वां मुकाबला बीते बुधवार, 25 जून को सिएटल ओर्कास और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसमें रोमारियो शेफर्ड ने 180.65 की स्ट्राइक रेट से 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और फिर 3 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 16 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए।
मेजर लीग क्रिकेट के आधिकारिक एक्स अकाउंट से रोमारियो शेफर्ड का एक खास वीडियो भी साझा किया गया है जिसमें वो विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों पर कहर बरपाते नज़र आए हैं। इस वीडियो में वो सिएटल ओर्कास के गेंदबाज़ों को एक के बाद एक लगातार 4 छक्के ठोकते दिखे हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। MLC द्वारा साझा किए गए वीडियो में आप देख सकते हो कि सबसे पहले रोमारियो शेफर्ड 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैमरून गैनन की एक लो फुल टॉस बॉल पर फ्लिक शॉट खेलते हुए डीप बैकवर्क स्क्वाड-लेग की तरफ सिक्स जड़ते हैं और फिर ओबेड मैककॉय को अगले ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर एक के बाद एक लगातार तीन छक्के और जड़ देते हैं। बता दें कि इसी के साथ रोमारियो शेफर्ड का 29वीं गेंद पर अर्धशतक भी पूरा हो जाता है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो MLC 2025 के 16वें मैच में सिएटल ओर्कास ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन बनाए। इसके जवाब में सिएटल ओर्कास की टीम 18.2 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरफ सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम ने ये मैच 32 रनों के बड़े अंतर से जीता।