6,6,6: बेरहम बने संजू, हैट्रिक लेने वाले राशिद खान को रुलाया; देखें VIDEO

Updated: Mon, Apr 17 2023 11:20 IST
Sanju Samson

Sanju Samson vs Rashid Khan: IPL 2023 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसे संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आखिरी ओवर में 3 विकेट से जीत लिया। इस मैच में कप्तान संजू का बल्ला जमकर बोला। सैमसन ने 32 गेंदों पर 60 रन ठोके जिसके दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब राशिद उनके सामने थे। यहां ऐसा लगा मानो करामाती खान करिश्मा करके सैमसन को पवेलियन भेज देंगे, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और सैमसन ने विकेट की हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक ठोक दी।

जी हां, संजू सैमसन के सामने राशिद खान फीके या कहें बेरंग नज़र आए। अपनी गुगली से विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले राशिद को सैमसन ने ऐसा सबक सिखाया कि अब यह अफगानी गेंदबाज़ हमेशा संजू का नाम याद रहेगा। यह पूरी घटना घटी आरआर की इनिंग के 13वें ओवर में।

करामाती खान अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे। वह पहले दो ओवर में दो विकेट झटक चुके थे, लेकिन अब उनके सामने वेल सेट बल्लेबाज़ संजू थे। कप्तान संजू के कंधे पर टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी, क्योंकि उनकी टीम के 4 विकेट गिर चुके थे और रिक्वायर्ड रन रेट 14.30 तक पहुंच चुका था।

ऐसे में सैमसन ने गुजरात टाइटंस के सबसे अच्छे गेंदबाज़ राशिद को टारगेट करने का फैसला किया। अफगानी गेंदबाज़ ने ओवर की पहली गेंद डॉट डिलीवर डाली थी, लेकिन इसके बाद मैदान पर सिर्फ वही हुआ जो सैमसन चाहते थे। अगली तीन गेंदों पर सैमसन ने खड़े-खड़े बेहद आसानी से लॉन्ग ऑन, मिड विकेट और फिर लॉन्ग ऑफ को टपाते हुए छक्कों की हैट्रिक लगाई। राशिद किसी बेबस गेंदबाज़ की तरह सिर्फ दंग नज़र आए। इस ओवर से राजस्थान रॉयल्स ने 20 रन अपने नाम किये।

Also Read: IPL T20 Points Table

बता दें कि इस मैच में राशिद खान ने 4 ओवर में 2 विकेट हासिल करके 46 रन खर्चे। वहीं संजू सैमसन के 32 गेंदों पर 60 रन के अलावा शिमरोन हेटमायर की नाबाद 26 गेंदों पर 56 रनों की पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने एक समय हाथ से निकल गया मैच रोमांचक अंदाज में जीतकर दो अंक अपने नाम कर लिये। टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल पर RR टॉप पर विराजमान है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें