Shadab Khan ने भी करा दी पाकिस्तानी टीम की फजीहत! छोड़ दिया हाथों में आया लड्डू कैच; देखें VIDEO

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार, 18 मार्च को यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में खेला गया था जहां कीवी टीम ने 13.1 ओवर में 136 रनों का लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से जीत हासिल की। इसी बीच एक बार फिर पाकिस्तानी टीम की खराब फील्डिंग का नज़ारा देखने को मिला। गौरतलब है कि इस पाकिस्तान के सबसे बेहतर फील्डर्स में से एक शादाब खान (Shadab Khan) ने बेहद आसान कैच टपकाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। पाकिस्तान के लिए ये ओवर हारिस रऊफ करने आए थे, वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए मैदान पर मिशेल है और डेरिल मिचेल की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी।
यहां हारिस ने मिशेल है को फंसाने के लिए ओवर का दूसरा बॉल फुलर लेंथ पर डिलीवर किया था जिस पर कीवी बैटर अपने बैट का ऐज लगाकर गलती कर बैठा। मिशेल के बैट से टकराने के बाद ये गेंद कवर की तरफ हवा में काफी ऊंची उठ गई थी, जहां पर पाकिस्तान के लिए शादाब खान तैनात थे।
उन्हें वहां देखकर सभी को लगा था कि मिशेल है की पारी समाप्त होने वाली है, क्योंकि शादाब एक अच्छे फील्डर हैं और शानदार कैच पकड़ते हैं। हालांकि यहां कुछ और ही देखने को मिला और शादाब खान ने हाथों में आया एक बेहद ही आसान कैच टपका दिया। उनसे ऐसी गलती होती देख टीम के बाकी खिलाड़ी तो पूरी तरह हैरान रह गए और अपना सिर पकड़े नज़र आए। गौरतलब है कि इसके बाद मिशेल है ने टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया और 16 बॉल पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में न्यूजीलैंड के कैप्टन माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने बारिश बाधित मैच में निर्धारित 15 ओवर के अंदर पाकिस्तान को 9 विकेट के नुकसान पर 135 रनों पर रोका। इसके बाद न्यूजीलैंड ने टिम सेफर्ट (22 बॉल पर 45), फिल एलन (16 बॉल पर 38 रन) और मिशेल है (16 बॉल पर 21) की शानदार पारियों के दम पर सिर्फ 13.1 ओवर में 136 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 5 विकेट और 11 बॉल रहते जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज में अब तक 2-0 की बढ़त बना ली है।