खतरे की घंटी, शाहीन के छक्के देखकर रोहित शर्मा की टेंशन हो जाएगी दोगुनी; देखें VIDEO
भारत और पाकिस्तान चिर प्रतिद्वंदी टीमें हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दोनों ही टीमों का आमना-सामना बहुत ज्यादा नहीं होता, लेकिन कुछ खास मौके जैसे कि आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप के दौरान क्रिकेट फैंस को यह हाईवोल्टेज मुकाबले जरूर देखने को मिलते हैं। 30 अगस्त को एशिया कप 2023 का आगाज होने वाला है, जिसके दौरान भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान का सामना करेगी। ऐसे में फैंस एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी खेमे से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा की टेंशन बढ़नी तय मानी जा रही है।
दरअसल, यह वीडियो किसी और का नहीं बल्कि पाक पेसर शाहीन अफरीदी का है। शाहीन बाएं हाथ के गेंदबाज हैं तो हमेशा से ही इंडियन टीम के लिए परेशानी का कारण रहे हैं। वहीं उनके पास नई गेंद को लहराने की काबिलियत भी है जो उन्हें और भी ज्यादा खतरनाक बना देती है। इसी बीच अब शाहीन अपनी बैटिंग पर भी खूब ध्यान देने लगे हैं जिसका बीते समय में मैदान पर अंतर देखने को मिला है।
सोशल मीडिया पर शाहीन का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें भी शाहीन पाकिस्तानी कप्तानी बाबर को नेट्स में लंबे-लंबे छक्के लगाते नजर आ रहे हैं। शाहीन का यह वीडियो कहीं ना कहीं भारतीय टीम के लिए यह संदेश है कि इस बार शाहीन सिर्फ अपनी बॉलिंग से ही नहीं बल्कि बैटिंग से भी भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं। ऐसे में इंडियन टीम को शाहीन की बल्लेबाजी को कम आंकने की गलती से बचना होगा।
2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।
Also Read: Cricket History
2023 एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।