Shaheen Afridi ने पाकिस्तान का DRS किया Waste, बेवज़ह ले लिया ऐसा खराब रिव्यू; देखें VIDEO
Shaheen Afridi Video: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का महामुकाबला रविवार, 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने भारतीय टीम के सामने जीत हासिल करने के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा है।
शाहीन अफरीदी ने खराब किया पाकिस्तानी का DRS
भारत के खिलाफ शाहीन अफरीदी जो कि बड़े-बड़े शॉट्स मारने की काबिलियत रखते हैं, वो गोल्डन डक पर आउट हुए। जी हां, शाहीन सिर्फ एक ही बॉल मैदान पर टिक पाए जो कि कुलदीप यादव ने उनके पैड पर मारी थी और यहां अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया था।
हालांकि अपने बैट से पाकिस्तानी फैंस की उम्मीद तोड़ने के बाद शाहीन ने टीम का एक रिव्यू खराब करने का फैसला किया। दरअसल, जब कुलदीप की बॉल शाहीन के पैड से टकराई थी, वो विकेटों के सामने खड़े थे। हालांकि ये जानते हुए भी उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे अंपायर के फैसले को चैलैंज करते हुए तुरंत ही रिव्यू ले लिया।
इसके बाद होना क्या था। थर्ड अंपायर ने घटना का वीडियो दोबारा देखा और ये साफ कर दिया कि शाहीन साफ-साफ आउट हैं। इस वज़ह से जहां एक तरफ पाकिस्तान को शाहीन की विकेट का नुकसान हुआ, वहीं दूसरी तरफ उनका एक DRS भी खराब हो गया। यही वजह है सोशल मीडिया पर फैंस उनकी ट्रोलिंग कर रहे हैं।
ऐसी है दोनों टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।