क्या पाकिस्तानी टीम में पड़ी दरार? अब शान मसूद और शाहीन अफरीदी की फूट का VIDEO हुआ VIRAL

Updated: Tue, Aug 27 2024 11:51 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया था जहां बांग्लादेश ने मेजबान टीम को 10 विकेट से रौंदकर मुकाबला जीता। घर पर मिली ऐसी हार के बाद पाकिस्तानी टीम काफी निराश है, लेकिन इसी बीच टीम के बीच पड़ी फूट का एक और वीडियो वायरल हो गया है।

ये वीडियो किसी और का नहीं बल्कि टीम के कप्तान शान मसूद और टीम के सबसे बड़े गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी का है। ये दोनों ही टीम के सीनियर प्लेयर हैं, लेकिन रावलपिंडी टेस्ट के दौरान मैदान पर इन दोनों के बीच ही मतभेद देखने को मिला। दरअसल, ये घटना टीम हर्डल के दौरान घटी।

ये भी पढ़ें: शाकिब अल हसन ने चुनी अपनी All Time ODI XI, MS Dhoni को बनाया कप्तान

शान मसूद और शाहीन अफरीदी एक दूसरे के पास खड़े थे ऐसे में शान ने अफरीदी के कंधे पर अपना हाथ रखा था। यहां अफरीदी ने ऐसी हरकत की कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, जब अफरीदी ने शान का हाथ अपने कंधे पर देखा तो उन्होंने तुरंत उसे वहां से हटा दिया। ये देखकर शान भी थोड़ा चौंक गए और फिर उन्होंने साथी के कंधे पर हाथ भी नहीं रखा। ये वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर टीम के बीच पड़ी दरार पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि पाकिस्तान टीम के बीच फूट की घटना नई नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं देखी गई हैं। गौरतलब है कि रावलपिंडी टेस्ट के दौरान ही बांग्लादेश की इनिंग में बाबर आज़म ने लेग स्लिप पर एक आसान कैच टपका दिया था जिसके बाद कप्तान शान इतना नाराज हो गए थे कि वो ड्रेसिंग रूम में आग बबूला होते दिखे थे। वो गुस्से में टीम के हेड कोच से भी गुस्से में बात करते नज़र आए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें