VIDEO: शाहिद अफरीदी ने की तालिबान की तारीफ, पत्रकार ने कहा- वहां के अगले प्रधानमंत्री बन जाओ
एक तरफ जहां पूरा देश तालिबान के खिलाफ खड़ा है और वो अफगानिस्तान के समर्थन और बढ़ावे को लेकर बात करे रहे तो दूसरी ओर पाकिस्तान में ऐसे कई लोग है जो यह समझते है कि तालिबान अफगानिस्तान के लिए बेहतरीन करेगा। इससे पहले भी तालिबान ने पाकिस्तान को अपना दूसरा घर बताया था।
इसी लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का भी नाम जुड़ गया है। अफरीदी का मानना है कि तालिबान जो भी कर रहा है वो अफगानिस्तान के हित में कर रहा है और उनका वहां सक्रिय होने से अफगानिस्तान में क्रिकेट को और बढ़ावा मिलेगा।
पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत करते हुए अफरीदी ने कहा,"इस वक्त तालिबान आए हुए हैं और बड़े पॉजिटिव फ्रेम ऑफ माइंड के साथ आए हुए हैं। ये चीजें हमें पहले नजर नहीं आईं। माशा अल्लाह ये चीजें बड़ी जबर्दस्त पॉजिटिविटी की तरह नजर आ रही हैं। महिलाओं को काम करने, पॉलिटिक्स या अन्य रोजगार में आने की इजाजत मिल रही है। क्रिकेट को सपोर्ट कर रहे हैं।"
आगे बात करते हुए अफरीदी ने यह भी कहा कि तालिबान क्रिकेट को बहुत ज्यादा पसंद करता है।
इस बयान के बाद पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को अपने देश में ही खरी खोटी सुननी पड़ रही है। पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार नाइला इनायत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अफरीदी के बारे में ट्वीट किया और साथ ही वीडियो भी शेयर की।
नायला इनायत ने लिखा," 'तालिबान एक पॉजिटिव सोच लेकर आया है। वो औरतों को भी काम करने की इजाजत दे रहा है। मुझे लगता है कि तालिबान को क्रिकेट बहुत ज्यादा पसंद है।' उन्हें तालिबान का अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए।"