ये कैच नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, बाउंड्री के पास लेटकर 18 साल के लड़के ने पकड़ा कैच; देखें VIDEO
Sheikh Rashid Catch: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 41वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। चेपॉक में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी गेंद पर हराकर 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। जहां एक तरफ CSK ने यह मैच गंवाया है, वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर इस टीम के युवा खिलाड़ी शेख रशीद का एक वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल, मैच में रशीद ने एक शानदार कैच पकड़ा जिसके कारण वह सुर्खियों में आ चुके हैं।
18 वर्षीय शेख रशीद का यह कैच पंजाब किंग्स की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला। PBKS के लिए जितेश शर्मा बल्लेबाज़ी कर रहे थे। यह विकेटकीपर बल्लेबाज़ 9 गेंदों पर 21 रन ठोक चुका था और तेजी से अपनी टीम को जीत के करीब लेकर जा रहा था। ऐसे में तुषार देशपांडे ने जितेश को अपनी स्लोअर गेंद पर फंसाया। ओवर की चौथी गेंद पर भी जितेश ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और वह यहां फंस गए।
तुषार की गेंद को जितेश ने मिस टाइम किया था जिसके बाद गेंद हवा में काफी ऊंची गई। शेख रशीद लॉन्ग ऑन पर तैनात थे और यह गेंद उनकी तरफ आई। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह काफी बड़ा मौका था ऐसे में शेख रशीद ने जिम्मेदारी से इस कैच को पकड़ा, लेकिन इसके बाद वह खुद को संभाल नहीं सके और बाउंड्री के बेहद करीब पहुंच गए।
Also Read: IPL T20 Points Table
यहां भी 18 वर्षीय शेख रशीद ने अपनी टीम के लिए कुछ गलत नहीं होने दिया और बाउंड्री के पास खुद को जैसे तैसे संभालकर बाउंड्री के बाहर जाने से रोका। शेख का यह कैच देखकर सभी के होश उड़ गए और बल्लेबाज़ जितेश शर्मा काफी हैरत में नज़र आए। ग्राउंड अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली जिसके बाद यह साफ हो गया कि शेख ने एक साफ कैच पकड़ा है। जितेश शर्मा 21 रन बनाकर आउट हुए।