PAK vs BAN 2nd Test: शान मसूद के दिमाग की बत्ती हुई गुल, खुद तो डूबे REVIEW भी ले डूबे; देखें VIDEO
पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मजेबान टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) पाकिस्तान टीम की पहली इनिंग में 57 रन बनाकर आउट हुए। शान का विकेट मेहदी हसन ने चटकाया, लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी कप्तान के दिमाग की बत्ती ऐसी गुल हुई कि वो खुद तो डूबे और अपने साथ टीम का एक रिव्यू भी ले डूबे।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना पाकिस्तान की इनिंग के 28वें ओवर में देखने को मिली। शान मसूद मैदान पर टिक चुके थे और वो सैम अयूब के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की शतकीय साझेदारी भी बना चुके थे, लेकिन इसके बाद मेहदी हसन ने शान को विकेट के सामने फंसाया। बांग्लादेशी बॉलर ने पाकिस्तानी कप्तान को विकेट के सामने पैड पर बॉल मारकर LBW किया था जिसके बाद शान मसूद की गलती के कारण टीम रिव्यू भी खराब हो गया।
दरअलस, जैसे ही मेहदी हसन की बॉल शान मसूद के पैड से टकराई, पूरी बांग्लादेशी टीम ने एक मजबूत अपील कर दी। यहां अंपायर ने भी बल्लेबाज़ को आउट दे दिया, लेकिन शान मसूद खुद को आउट मानने को तैयार ही नहीं थे। ऐसे में उन्होंने अंपायर के फैसले को तुरंत ही चैलेंज कर दिया। ये एक काफी गलत फैसला था, जो कि कुछ ही देर में साबित भी हुआ।
ऐसा इसलिए क्योंकि जब थर्ड अंपायर ने पूरी घटना को जांचा तो उन्होंने भी यही पाया कि मेहदी हसन की बॉल विकेट के सामने शान के पैड से टकराई है। यहां बैटर के बैट का कोई भाग भी बॉल पर नहीं लगा था, यानी अगर वो बॉल पैड पर नहीं लगती तो सीधा मिडिल और लेग स्टंप से टकराती। यही वजह है शान मसूद तो आउट ही रहे और उनके खराब फैसले के कारण टीम का एक रिव्यू भी खराब हो गया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पिछला मैच हराकर 1-0 से पीछे है। दूसरे टेस्ट में भी टीम के बल्लेबाज़ों ने निराश किया है। पाकिस्तान की पहली इनिंग में अब तक 5 खिलाड़ी आउट हो चुके हैं। शान मसूद और सैम अयूब ने जरूर अर्धशतक जड़े, लेकिन अब्दुल्ला शफीक (00), बाबर आजम (31), और सऊद शकील (16) पूरी तरह फ्लॉप हुए। खबर लिखे जाने तक टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन हो गया है।