T20 Blast में हुआ गज़ब, एक ही बॉल पर हिट विकेट और फिर रन आउट होने के बाद भी बच गए Shan Masood

Updated: Fri, Jun 21 2024 11:19 IST
Shan Masood

Vitality T20 Blast: इंग्लैंड में विटैलिटी टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसका 64वां मुकाबला बीते गुरुवार (20 जून) यॉर्कशायर और लंकाशायर के बीच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर दुनिया दंग रह गई। दरअसल, यॉर्कशायर के लिए टूर्नामेंट में खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी शान मसूद (Shan Masood) बैटिंग के दौरान एक ही बॉल पर दो तरीके से आउट हुए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अंपायर ने नॉट आउट करार दिया।

हिट विकेट और फिर रन आउट हुए थे शान मसूद

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना यॉर्कशायर की इनिंग के 15वें ओवर में घटी। लंकाशायर के लिए ये ओवर जैक ब्लैदरविक कर रहे थे। इस ओवर की पहली ही गेंद पर शान मसूद शॉट खेलने के दौरान अपना पैर स्टंप पर लगा बैठे जिससे बेल्स जमीन पर गिर गए। यहां शान मसूद को लगा कि वो आउट हो गए हैं।

इसी बीच नॉन स्ट्राइकर-एंड से जो रूट ने एक रन चुराने के लिए दौड़ लगा दी। शान मसूद को लगा था कि वो हिट विकेट आउट हैं जिस वजह से वो रन लेने के लिए नहीं दौड़े, लेकिन दूसरी तरफ अंपायर ने नो बॉल का इशारा कर दिया। ये देखकर फील्डिंग टीम ने शान को रन आउट करने का फैसला किया और नॉन स्ट्राइकर-एंड पर ऐसा किया भी। हालांकि इन सब के बावजूद शान मसूद आउट होने से बच गए।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि यहां क्रिकेट के नियम 31.7 के तहत शान मसूद को नॉट आउट दिया गया। आसान शब्दों में जब कोई खिलाड़ी कंफ्यूजन के कारण आउट होता है तो उसे अंपायर नॉट आउट दे सकता है। मसूद ने क्रीज छोड़ी थी क्योंकि उन्हें लगा कि वह हिट विकेट आउट हैं, लेकिन ऐसा नहीं था क्योंकि वो एक नो बॉल था। मसूद पूरी तरह से रन के लिए नहीं दौड़े थे। जिसके चलते बाद में अंपायर ने उनको नॉट आउट दिया। मैच के दौरान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं कुछ फैंस वीडियो देखने के बाद शान मसूद को भाग्यशाली क्रिकेटर भी बता रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें