शिमरोन हेटमायर का शानदार कैच, देखते ही आएगी कीरोन पोलार्ड की याद; देखें VIDEO
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच जमैका में कीवी टीम ने 13 रनों से जीतकर अपने नाम किया है। यह मैच मेहमान टीम के नाम रहा, लेकिन इसके बावजूद चर्चाओं के केंद्र में कैरेबियाई स्टार शिमरोन हेटमायर हैं। दरअसल, इस मुकाबले में शिमरोन हेटमायर ने बाउंड्री पर एक शानदार कैच लपका जिसे देखकर सभी के मुंह खुले के खुले रहे गए। इस घटना का वीडियो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, 25 साल के शिमरोन हेटमायर का कैच बेहद ही शानदार था और कहीं ना कहीं हेटमायर का अंदाज फैंस को कैरेबियाई स्टार कीरोन पोलार्ड की याद जरूर दिला सकता है। पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अभी भी उनके जलवे हैं। हेटमायर ने पोलार्ड की तरह ही बाउंड्री पर एक हाथ से ऊंची छलांग लगाकर कैच पकड़ा है।
हेटमायर का हैरतअंगेज कैच कीवी टीम की पारी के 8वें ओवर में देखने को मिला। मार्टिन गप्टिल बल्लेबाज़ी कर रहे थे, गेंदबाज़ी पर ओडियन स्मिथ थे। स्मिथ ने ओवर की तीसरी गेंद को मैदान पर टपकी जिसके बाद गप्टिल ने पॉइंट के ऊपर से हवाई फायर कर दिया। गप्टिल के बैट से निकली गेंद बाउंड्री के बाहर जाती नज़र आ रही थी, लेकिन तभी शिमरोन हेटमायर भागते हुए आए और लंबी छलांग लगाकर हदपार मुश्किल कैच आसानी से पूरा कर लिया।
बता दें कि कीरोन पोलार्ड भी इसी तरह की अविश्वसनीय कैच पकड़ने के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर कई अहम मौकों पर कीरोन पोलार्ड ने ना सिर्फ अपनी बल्लेबाज़ी बल्कि फील्डिंग के दम पर भी विपक्षी टीम को घुटने पर आने के लिए मजबूर किया है। यही वज़ह है हेटमायर का कैच फैंस को कीरोन पोलार्ड की याद जरूर दिला सकता है।