VIDEO: किस्मत के घोड़े पर सवार थे श्रेयस, यानसेन की लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिला विकेट

Updated: Tue, Oct 11 2022 19:15 IST
IND vs SA

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मेजबानों ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने कठिन पिच पर कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 121.74 की स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाए। इसी बीच श्रेयस को किस्मत का भी खूब साथ मिला। दरअसल, भारतीय पारी के दौरान एक घटना घटी जब मार्को यानसेन श्रेयस अय्यर के छक्के को रोकने की लाख कोशिश करते नज़र आए, लेकिन इन सब बावजूद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के हाथों से श्रेयस का कैच तो छूटा ही छूटा वहीं दूसरी तरह बल्लेबाज़ों को पूरे छह रन भी मिल गए।

यह घटना भारतीय पारी के 12वें ओवर में घटी। नॉर्खिया की बाउंसर पर श्रेयस ने अपर कट शॉट खेला। यह गेंद सीधा थर्ड मैन के फील्डर की तरफ गई। यानसेन ने गेंद को देखा और छलांग लगाते हुए कैच पकड़ने की कोशिश की। फील्डर ने कैच पकड़ ही लिया था, लेकिन तभी उनका बैलेंस बिगड़ गया। वह बाउंड्री के बाहर चले गए और इस दौरान उन्होंने गेंद को मैदान के अंदर फेंकने की पूरी कोशिश की। लाख कोशिश के बावजूद भी यानसेन सफल नहीं हो सके और अय्यर को इनाम में पूरे छह रन मिल गए।

99 रनों पर ढेर हुए साउथ अफ्रीका: इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। प्रोटियाज टीम के लिए सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 34 रनों की पारी खेली। वहीं जानेमन मलान(15) और मार्को यानसेन(14) के बैट से भी कुछ रन निकले। लेकिन इन खिलाड़ियों के अलावा टीम का ओर कोई भी बल्लेबाज़ दो अंकों में रन नहीं बना सका और मेहमान टीम 99 रनों पर ही सिमट गई।

Also Read: Live Cricket Scorecard

भारत ने जीता मैच: 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। शुभमन गिल ने 57 गेंदों पर 49 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर टीम को दिल्ली के मैदान पर जीत दिलवाई। भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की है।     

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें