लड्डू कैच टपकाकर तिलमिला उठे शुभमन गिल, स्टंप माइक में कैद हुई गंदी बात; देखें VIDEO

Updated: Fri, Mar 17 2023 17:42 IST
Shubman Gill

Shubman Gill Video: शुभमन गिल भारतीय टीम के सबसे अच्छे फील्डर्स में से एक हैं। इस युवा खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस से सभी का दिल जीता है, लेकिन वानखेड़े वनडे में वह फील्डिंग के दौरान कुछ खास नहीं कर सके। यहां उन्होंने दो आसान कैच टपकाए जिस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। मैदान के अंदर शुभमन गिल भी खुद से नाराज दिखे और इसी बीच वह गाली देते कैमरे में कैद हुए।

यह घटना 30वें ओवर के दौरान घटी। गिल ने मोहम्मद शमी की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का कैच टपकाया था। यह गेंद बैट का किनारा लेकर एक अच्छी हाइट पर गिल के पास तक पहुंची थी, लेकिन यहां गिल गेंद लपकने में नाकाम हुए और आसान गेंद टपका बैठे। इस घटना के बाद शुभमन गिल स्लिप पर खड़े होकर गाली देते दिखे जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

बता दें कि शुभमन गिल ने सिर्फ मार्कस स्टोइनिस का ही नहीं बल्कि कैमरून ग्रीन का भी आसान सा कैच मिस कर दिया था। ग्रीन को कुलदीप यादव के ओवर में जीवनदान मिला था। हालांकि इसके बावजूद यह दोनों ही खिलाड़ी कुछ बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके जिस वजह से भारतीय टीम को बड़ा नुकसान नहीं हुआ। कैमरून ग्रीन 12 रन बनाकर आउट हुए, वहीं मार्कस स्टोइनिस 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन दोनों ही खिलाड़ियों को मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इस मैच में दो आसान कैच छोड़ने के बाद शुभमन गिल ने सीन एबॉट का एक शानदार पकड़ा। बात करें अगर मुकाबले की तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श की शानदार 81 रनों की पारी के दम पर 188 रन बनाए। यहां से अब भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 189 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें