4,4,4,4: विराट कोहली से कम नहीं हैं शुभमन गिल, बेरहमी से लगाए राणा को चौके; देखें VIDEO
KKR vs GT, IPL 2023: गुजरात टाइटंस के स्टाइलिश बल्लेबाज़ शुभमन गिल किसी भी दूसरे बल्लेबाज़ से कम नहीं हैं। गिल की तुलना विराट कोहली से होती है और क्रिकेट पंडित यह तक कहते हैं कि भविष्य में वह भारतीय टीम में विराट कोहली की भूमिका निभा सकते हैं। ऐसा क्यों, शुभमन गिल ने एक बार फिर मैदान पर इसका जवाब दिया। दरअसल आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबेल में गिल ने 49 रनों की शानदारी पारी खेली। इस दौरान गिल ने 8 चौके लगाए जिसमें से 4 उन्होंने हर्षित राणा के ओवर में लगातार जड़े।
हर्षित राणा और शुभमन गिल का आमना-सामना गुजरात टाइटंस की इनिंग के तीसरे ओवर में हुआ था। हर्षित अपने कोटे का पहला ओवर करने आए था। यहां शुभमन गिल ने ओवर की तीसरी गेंद पर आक्रमक होकर हर्षित की गेंद पर खूबसूरत शॉट मारकर चौका जड़ा। अगली गेंद पर हर्षित ने गिल को फंसाया, लेकिन यहां भी बल्लेबाज़ को ही किस्मत का साथ मिला और गेंद बल्ले का किनारा लेकर बाउंड्री के बाहर पहुंच गई।
इसके बाद शुभमन गेंदबाज़ के खिलाफ और भी आक्रमक हो गए और उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर कमाल के शॉट खेलकर चौके बटोर लिये। केकेआर के लिए यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ क्योंकि गिल ने इसमें चार चौके लगाकर पूरे 19 रन लूटे थे। बता दें कि भले ही हर्षित का यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ, लेकिन इस युवा गेंदबाज़ ने भी काफी अच्छी वापस की और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया।
यहां देखें VIDEO: विराट कोहली से कम नहीं हैं शुभमनन गिल, बेरहमी से लगाए राणा को चौके
शुभमन गिल की बात करें तो इस मैच में गिल ने 35 गेंदों पर 8 चौके ठोककर 49 रन बनाए। गिल टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन गुजरात टाइटंस की बल्लेबाज़ी के दौरान वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम का हिस्सा बने। गिल से पहले केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज ने 39 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्के जड़कर 81 रन ठोके थे।