AUS vs IND 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के लिए झटका! एडिलेड टेस्ट से पहले Injured हुए Steve Smith

Updated: Tue, Dec 03 2024 10:54 IST
Steve Smith

Steve Smith Injured: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच शुक्रवार, 06 दिसंबर से एडिलेड में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा जिससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) चोटिल हो गए हैं।

पत्रकार विमल कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें स्टीव स्मिथ दर्द में नज़र आ रहे हैं। दरअसल, बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान स्मिथ के हाथ पर चोट लग गई थी जिसके कारण वो संघर्ष कर रहे थे। खबरों के अनुसार इस दुर्घटना के बाद उन्होंने बैटिंग प्रैक्टिस भी बंद कर दी।

ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या स्मिथ की ये चोट एडिलेड टेस्ट से पहले पूरी तरह ठीक हो पाएगी या नहीं। अगर ऐसा नहीं होता तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि मौजूदा समय में मेजबान टीम BGT 2024-25 में पर्थ टेस्ट हारने के बाद 0-1 से पीछे है। अगर स्मिथ एडिलेड टेस्ट नहीं खेलते तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छा संकेत नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: Team India के लिए खतरा! भयंकर बेमिसाल है ऑस्ट्रेलिया का पिंक बॉल टेस्ट रिकॉर्ड

ऐसी है दोनों टीमें

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, सीन एबॉट, ब्रेंडन डोगेट।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें