'प्रकृति का प्रकोप', हवा में उड़ने वाले थे केन विलियमसन; देखें VIDEO

Updated: Tue, Mar 21 2023 17:01 IST
Cricket Image for 'प्रकृति का प्रकोप', हवा में उड़ने वाले थे केन विलियमसन; देखें VIDEO (Kane Williamson)

क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं घटी हैं जिन्हें देखकर पूरी दुनिया चकित रह गई। ऐसा ही न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में भी हुआ। यह मैच वेलिंगटन में खेला गया था जहां प्रकृति का प्रकोप देखने को मिला। वेलिंगटन टेस्ट के दौरान इतनी तेज हवाएं चली कि स्ट्राइकर एंड पर बैट लिए खड़े केन विलियमसन के पैर डगमगाते नज़र आए। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में केन विलियमसन तेज हवाओं के कारण मुश्किल में देखे जा सकते हैं। हवाएं इतनी तेज थी कि स्टंप पर लगी बेल्स तक दूर उड़कर गिर गए। वेलिंगटन टेस्ट खराब मौसम से प्रभावित रहा। यहां सिर्फ बारिश ही नहीं हुईं, बल्कि तूफान भी आया जिसका असर मैदान पर साफ वीडियो में देखा जा सकता है। इसके कारण दूसरे टेस्ट का खेल कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।

बता दें कि इस घटना के दौरान सिर्फ केन विलियमसन ही संघर्ष करते नहीं दिखे बल्कि ग्राउंड अंपायर भी मुश्किलों में नज़र आए। खिलाड़ियों के चश्मे और टोपियां तक उड़कर उनसे दूर जा गिरे। इसके बाद खेल रोका गया और मौसम शांत होने के बाद फिर से खिलाड़ी मैदान पर लौटे। इस मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने यह मैच एक पारी और 58 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Spark Sport (@sparknzsport)

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इस मैच में केन विलियमसन (215) और हेनरी निकोल्स (200) ने शानदार दोहरा शतक जड़ा था। इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार पारियों के दम पर कीवी टीम ने पहली इनिंग में 4 विकेट गंवाकर 580 रन बनाकर पारी को घोषित किया। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 164 और दूसरी पारी में 358 रन ही बना सकी। यह सीरीज भी कीवी टीम ने 2-0 से जीती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें