बेन स्टोक्स को औंधे मुंह गिरता देख स्टुअर्ट ब्रॉड ने उड़ाया मज़ाक, VIDEO पर कमेंट करके किया ट्रोल

Updated: Sun, Oct 16 2022 12:10 IST
Image Source: Google

हाल ही में बेन स्टोक्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह शॉट मारने के बाद हीरोगिरी दिखाते हुए रन दौड़ने की जरुरत नहीं समझते। लेकिन इसी दौरान अचानक फील्डर गेंद को बाउंड्री के पार जाने से रोक लेता है और सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर तेजी से फेंकता हैं। यह सब देखकर बेन स्टोक्स भी रन लेने के लिए दौड़ लगा देते हैं, लेकिन तभी दूसरे रन की कोशिश में वह औंधे मुंह जमीन पर गिर जाते हैं। अब इस घटना पर स्टुअर्ट ब्रॉड का रिएक्शन देखने को मिला है।

ब्रॉड ने बेन स्टोक्स को किया ट्रोल: इस घटना के वीडियो को रिट्वीट करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने साथी खिलाड़ी बेन स्टोक्स का मज़ाक उड़ाया है। दरअसल, स्टुअर्ट ब्रॉड ने घटना पर रिएक्शन देते हुए एक हंसने वाला इमोजी शेयर किया और लिखा, 'खुद को इसे देखने से रोक नहीं पा रहा हूं।'

स्टोक्स ने भी दिया ब्रॉड को जवाब: साथी खिलाड़ी के द्वारा ट्रोलिंग होने के बाद इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने ब्रॉड के रिएक्शन पर जवाब दिया। ब्रॉड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साथी खिलाड़ी की मस्ती पर 'Stu......' लिखते हुए रिप्लाई किया। बता दें कि यह दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं और आपस में मस्ती मज़ाक करते रहते हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीती सीरीज : स्टोक्स के साथ यह घटना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले के दौरान घटी थी। यह मैच बारिश बाधित रहा था जिस वज़ह से मुकाबले का रिजल्ट नहीं आ सका, लेकिन शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-0 से आगे थी। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लिश टीम ने वर्तमान डिफेंडर्स पर बड़ी जीत हासिल की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें