सूरज की रोशनी में सूर्य को नहीं दिखी बॉल, पैरों के बीच से निकल चली गई बाउंड्री पार, देखें VIDEO
आईपीएल 2022 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर लखनऊ की टीम को बैटिंग करने का न्योता दिया था, जिसके बाद लखनऊ के सलामी बल्लेबाज़ों ने टीम को शानदार शुरुआत दी। इसी बीच मुंबई इंडियंस के स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव से जुड़ा एक मज़ेदार वाक्या भी देखने को मिला, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ है। इस खिलाड़ी की गिनती एमआई के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में भी होती है, लेकिन लखनऊ के खिलाफ कुछ और ही देखने को मिला। दरअसल इस मैच के दौरान मनीष पांडे का एक शॉट भरी दोपहर में सूर्यकुमार यादव को चकमा देते हुए उनके पैरों के बीच से बाउंड्री के पार निकल गया। यहीं वज़ह है अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
ये घटना लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 8वें ओवर की है। मैदान पर मनीष पांडे और कप्तान केएल राहुल की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। मुंबई के लिए यह ओवर फेबियन एलन करने आए थे। ओवर की आखिरी बॉल पर मनीष पांडे ने एक रन के लिए बॉल को डीप स्क्वायर की तरफ फ्लिक करा था, जो सीधा सूर्यकुमार यादव के पास गया। इस बॉल को सूर्य आसानी से रोक सकते थे, लेकिन वह ऐसा कर नहीं सके और सूरज की रोशनी में भी सूर्य से बॉल छूट गई जिसके बाद वह सीधा बाउंड्री के पार जाकर ही रोकी।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि इस मैच में सूर्यकुमार यादव के अलावा भी कई खिलाड़ियों ने मिस फील्डिंग की, जो कि मैच के अंतिम समय में टीम को काफी भारी भी पड़ सकती है। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के लिए यह सीज़न बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। एमआई की टीम इस मैच में पांच मैच गंवाने के बाद पहुंची है और अगर आज भी टीम को हार का मुंह देखना पड़ता है तो यह टीम को लगातार छठी हार होगी।