ये है Surya स्पेशल सुपला शॉट, छक्का जड़ा ऐसा आंद्रे रसेल के भी उड़ गए तोते; देखें VIDEO

Updated: Tue, Apr 01 2025 11:45 IST
Suryakumar Yadav

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ सिर्फ 9 बॉल पर 3 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए तूफानी अंदाज़ में नाबाद 27 रनों की पारी खेली। इस इनिंग में SKY ने 300 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और इसी बीच KKR के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) को सूर्या स्पेशल सुपला शॉट जड़ा। ये एक गज़ब का छक्का था जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सूर्यकुमार यादव के इस स्पेशल शॉट का वीडियो खुद IPL के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि आंद्र रसेल SKY को ऑफ साइड में काफी बाहर गेंद डिलीवर करते हैं। ये सूर्यकुमार यादव की इनिंग की दूसरी ही गेंद होती है जिस पर वो थोड़ा ऑफ साइड में चलकर जाते हैं और फिर सुपला शॉट खेलते हुए डीप फाइन लेग की तरफ कमाल का छक्का जड़ देते हैं। आप नीचे ये वीडियो देख सकते हो।

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव वानखेड़े के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 27 रनों की पारी खेलने के बाद अब टी20 फॉर्मेट में बतौर भारतीय 8000 रन बनाने वाले सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा सिर्फ विराट कोहली (12976 रन), रोहित शर्मा (11851 रन), शिखर धवन (9797 रन), और सुरेश रैना (8654 रन) ने ही ये कारनामा किया है।

ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS Dream11 Prediction, IPL 2025: ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

बात करें अगर इस मुकाबले की तो वानखेड़े के मैदान पर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता की टीम 16.2 ओवर में 116 रनों पर ढेर हो गई। उनके लिए अंगकृष रघुवंशी ने 26 रन और रमनदीप सिंह ने 22 रन की पारी खेली। टीम के छह खिलाड़ी को दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

इसके जवाब में मुंबई ने 12.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। मुंबई के लिए रियान रिकल्टन ने 41 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मुंबई की तीन मैच में यह पहली जीत है औऱ कोलकात के इतने ही मैच में दूसरी हार।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें