एबी डी विलियर्स से भी बेहतर... विकेटकीपर के ऊपर से जड़ दिया सूर्यकुमार यादव ने हैरतअंगेज छक्का; देखें VIDEO

Updated: Wed, May 24 2023 20:58 IST
Suryakumar Yadav

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाने जाते हैं। यह दाएं हाथ का खिलाड़ी मैदान के किसी भी कोने में छक्के-चौके लगाने की काबिलियत रखता है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 33 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो छक्के लगाए। यह दोनों ही छक्के बेहद ही हैरतअंगेज थे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

SKY ने 20 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली। इस बीच उन्होंने मुंबई इंडियंस की पारी के 5वें ओवर में यश ठाकुर की गेंद पर अपना बल्ला घुमाकर गेंदबाज़ नहीं, बल्कि विकेटकीपर के ऊपर छक्का जड़ दिया। यह गेंद 65 मीटर की दूरी प्राप्त करके बाउंड्री के बाहर गई। सूर्यकुमार यादव का यह शॉट देखकर विकेटकीपर निकोलस पूरन पूरी तरह हैरत में दिखे।

इतना ही नहीं, अपनी पारी के दौरान जब मोहसिन खान उनके सामने आए तब एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने विपक्षी टीम को हैरान करके रख दिया। इस बार उन्होंने विकेट के पीछे छक्का लगाकर गेंद को 78 मीटर की दूरी और फैंस के बीच दूसरे टियर में पहुंच दिया। हालांकि इसके बाद वह अपनी पारी को बड़ी इनिंग में नहीं बदल सके और नवीन उल हक ने उन्हें 33 रनों के निजी स्कोर पर कृष्णप्पा गौतम के साथों कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

यहां क्लिक करके देखें SKY का विकेटकीपर के ऊपर से लगाया गया हैरतअंगेज छक्का: VIDEO

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल

मुंबई इंडियन्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, संदीप वारियर

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान

Also Read: किस्से क्रिकेट के

लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: काइल मेयर्स, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, स्वप्निल सिंह, अमित मिश्रा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें