Tilak Varma ने तोड़ा Travis Head का दिल, बाउंड्री पर छक्के को किया कैच में तब्दील; देखें VIDEO
Tilak Varma Catch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (AUS vs IND 2nd T20I) शुक्रवार, 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था जहां टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए ट्रेविस हेड (Travis Head) का एक बेहद ही करिश्माई कैच पकड़ा। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर तिलक के कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, तिलक वर्मा का ये कैच ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 5वें ओवर में देखने को मिला। भारत के लिए ये ओवर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती करने आए थे जिनकी तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड ने लॉन्ग ऑफ की तरफ हवाई शॉट खेला।
जैसे ही ये गेंद ट्रेविस हेड के बैट से टकराई सभी को लगा कि बॉल सीधा बाउंड्री पार छक्के के लिए गिरेगी, लेकिन तभी तिलक वर्मा ने कमाल ही कर दिया। दरअसल, भारत का ये युवा खिलाड़ी भागता हुआ गेंद के करीब आया और फिर बॉल को लपककर उसे बाउंड्री के बाहर जाने से रोक दिया। इसके बाद उन्होंने गेंद को हवा में उछाया, खुद को संभाला और फिर बाउंड्री के अंदर आकर गेंद को पकड़कर ट्रेविस हेड को आउट कर दिया।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से तिलक वर्मा का इस कैच का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि तिलक वर्मा के इस शानदार कैच के दम पर ही ट्रेविस हेड को 15 गेंदों पर 28 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 18.4 ओवर में टीम इंडिया को ऑल आउट किया। मेहमान टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में मेजबान टीम ने सिर्फ 13.2 ओवर में 126 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से ये मुकाबला जीता।