आउट या नॉट आउट? अंपायर के फैसले पर भड़के टिम डेविड; देखें VIDEO

Updated: Wed, May 24 2023 21:49 IST
Tim David

इंडियन प्रीमियर 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में टिम डेविड महज 13 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई इंडियंस के आक्रमक बल्लेबाज़ टिम डेविड को यश ठाकुर ने अपनी फुल टॉस गेंद पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। लेकिन, आउट होने के बाद टिम डेविड काफी नाराज नज़र आए अब सोशल मीडिया पर उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है।

दरअसल, टिम डेविड का मानना था कि जिस गेंद पर वह आउट हुए वह एक नो बॉल था, हालांकि ग्राउंड अंपायर ने उनके खिलाफ फैसला देकर उन्हें आउट करार दिया। यह फैसला थर्ड अंपायर के पास भी गया हालांकि उन्होंने भी टिम डेविड को आउट ही माना और फिर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ को पवेलियन लौटना पड़ा।

अब सोशल मीडिया पर इस घटना पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। फैंस के दो गुट बन चुके हैं जिसमें से एक का मानना है कि टिम डेविड आउट थे, वहीं एक का मानना है कि टिम डेविड जिस गेंद पर आउट हुए वह एक नो बॉल थी जिस वजह से उन्हें गलत तरीके से आउट दिया गया।

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल

मुंबई इंडियन्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, संदीप वारियर

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान

Also Read: किस्से क्रिकेट के

लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: काइल मेयर्स, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, स्वप्निल सिंह, अमित मिश्रा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें