टिम साउदी के चक्रव्यूह में फंसे चांदीमल, बेबस बनकर देखते रहे खुद का पतन; देखें VIDEO
Tim Southee bowled Dinesh Chandimal: टिम साउदी स्विंग किंग कहे जाते हैं। इस कीवी खिलाड़ी के पास गेंद हिलाने की कमाल की कला है। साउदी विपक्षी बल्लेबाज़ों को अपनी लहराती गेंदों से खूब परेशान करते हैं और ऐसा ही न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हेगले ओवल में खेले जा रहा है पहले टेस्ट मैच के दौरान भी देखने को मिला। इस मैच में कीवी कप्तान टिम साउदी ने कुल 7 विकेट झटके और दोनों ही बार दिनेश चांदीमल को अपना शिकार बनाया।
साउदी ने श्रीलंका की दूसरी इनिंग में चांदीमल को आउट करने के लिए कमाल का चक्रव्यूह रचा जिसमें चांदीमल बुरी तरह फंसे नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना श्रीलंका की पारी के 83वें ओवर में घटी। कीवी कप्तान लगातार ही अपनी बाहर और अंदर आती गेंदों से चांदीमल को दुविधा में डाल रहे थे।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे साउदी ने पहले लंकाई बल्लेबाज़ों को अपनी लगातार बाहर निकलती गेंदों पर नचाया और फिर उसके बाद अचानक एक गेंद को सीधा डिलीवर करके गिल्लियां उड़ा दी। नोटिस करने वाली बात यह भी है कि दिनेश चांदीमल मैदान पर पूरी तरह सेट हो चुके थे। उन्होंने 107 गेंदों का सामना किया था। हालांकि इसके बावजूद वह साउदी के चक्रव्यूह में फंस गए।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
बता दें कि जहां इस मैच में साउदी ने 7 विकेट झटके, वहीं दूसरी तरफ दिनेश चांदीमल ने 39 रन और फिर दूसरी इनिंग में 42 रन बनाए। मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद श्रीलंका ने पहली पारी में 355 और दूसरी इनिंग में 302 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पहली इनिंग में 373 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे जिसके बाद अब कीवी टीम यह मुकाबला जीतने के लिए 285 रनों का लक्ष्य मिला है।